आजमगढ़ । उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के तरवा क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक ग्राम प्रधान की गोली मार कर हत्या कर दी। दुस्साहिक वारदात के बाद पुलिस वाहन की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी। घटना के बाद क्षेत्र में हिंसा भड़क उठी और आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस चौकी में आग लगा दी।
जिले में हौसला बुलंद बदमाशों ने तरवा थाना क्षेत्र के बांसगांव के ग्राम प्रधान की शुक्रवार की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगाकर जमकर उपद्रव किया। इस दौरान पथराव, पुलिस चौकी में तोड़फोड़ और वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं, और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम प्रधान की हत्या तथा दुर्घटना में एक बच्चे की मृत्यु को गंभीरता से लेते हुये शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होने अनुसूचित जाति/जनजाति एक्ट के तहत दी जाने वाली सहायता राशि के अलावा मुख्यमंत्री सहायता कोष से पांच पांच लाख रुपए की अतिरिक्त धनराशि पीड़ितों के परिजनों को दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने सम्बन्धित थानाध्यक्ष तथा चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के भी निर्देश दिए हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बासगांव गांव के प्रधान सत्यमेव जयते उर्फ पप्पू कहीं जा रहे थे कि इस बीच वहां खड़े बदमाशों ने प्रधान को पास बुलाया और पहुंचते ही उनके सर में गोली मार दी जिससे प्रधान की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये और उन्होने पुलिस चौकी को घेर लिया और तोडफोड शुरू कर दी।
भीड़ से बचने के लिये पुलिस ने वाहन से निकलने के प्रयास किया कि एक किशोर वाहन की चपेट में आ गया और उसकी मृत्यु हो गयी। इसके बाद बेकाबू भीड़ हिंसा पर उतारू हो गयी और उसे पुलिस चौकी में आग लगा दी जबकि कई वाहनो में तोडफोड की।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर बुला ली गयी और भीड़ को काबू करने के लिये लाठी पटकी गयी। क्षेत्र में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है लेकिन तनाव बरकरार है। श्री योगी ने अपराधियों के विरुद्ध गैंग्स्टर एक्ट के तहत कार्यवाही कर उनकी सम्पत्ति जब्त करते हुए एनएसए लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, इस तरह की घटना के लिए जिले के अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
जिले के तरवां थाना क्षेत्र के बांसगांव के ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते उर्फ पप्पू राम शुक्रवार को गांव के बाहर स्थित एक निजी स्कूल के समीप जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने ग्राम प्रधान को पहले बुलाया और नजदीक आने पर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद बदमाशों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए इसकी जानकारी खुद ग्राम प्रधान के घर दी और फरार हो गये।
ग्राम प्रधान की हत्या की जानकारी के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये। उन्होंने सड़क जामकर प्रदर्शन किया। तोड़फोड़ के साथ कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश के आगे पुलिस बेबस नजर आयी। वही सूत्रों के मुताबिक ग्रामीणों ने रासेपुर पुलिस चौकी में भी तोड़फोड़ करने के साथ आग लगाने की भी कोशिश की। खबर लिखे जाने तक मौके पर स्थिति तनावपूर्ण है आला अधिकारी मौके पर जमे हुए है। इस घटना के संबन्ध में पुलिस और प्रशासन का कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved