जींद । गांव उगालन खेतों में स्प्रे के दौरान कीटनाशक के प्रभाव में आने से किसान की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक किसान के शव का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव उगालन निवासी सतविंद्र (32) खेत में स्प्रे करने गया हुआ था। काफी समय तक घर न लौटने पर परिजन जब खेत में पहुंचे तो बेसूध सतविंद्र बेसूध पड़ा हुआ था।
परिजनों द्वारा उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई संजय ने बताया कि सतविंद्र वीरवार को खेत में कीटनाशक का छिड़काव करने गया हुआ था। जहां पर वह कीटनाशक के प्रभाव में आ गया। जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। मृतक अपने पीछे दो लड़की, पत्नी को छोड़ गया। घटना की सूचना पाकर नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved