• img-fluid

    दिव्य गुणों को धारण करने पर ही आएगा श्रीकृष्ण का युग

  • August 14, 2020

    • ब्रह्माकुमारीज रोहित नगर में जन्माष्टमी महोत्सव आयोजित

    भोपाल। ब्रह्माकुमारीज रोहित नगर की सेंटर की संचालिका बीके डॉ रीना बहन ने जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्तमान संगमयुग अर्थात् कलियुग के अंतिम और सतयुग की शुरूआत का समय महापरिवर्तन का समय है। इसके पश्चात् जल्द ही श्रीकृष्ण की दुनिया आने वाली है और उस युग में ले जाने के लिए परमात्मा के द्वारा सिलेक्शन का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हमें उस स्वर्णिम युग की याद दिलाता है, जब इस धरा पर भगवान श्रीकृष्ण का राज्य था। जहां पर संपूर्ण सुख-शांति एवं पवित्रता थी। अगर भारत को फिर से सुख,शांति एवं समृद्ध बनाना है, तो हमें अपने अंदर वही दिव्य गुण जैसे कि धैर्यता, मधुरता, संतुष्टता, हर्षितमुखता धारण करने होंगे, जो श्रीकृष्ण में समाहित हैं।
    रोहित नगर सेंटर में जन्माष्टमी पर सुंदर झांकी सजाई और बहनों ने श्रीकृष्ण और राधा के स्वरूप में रासलीला की। भगवान को माखन – मिश्री का भोग धराया। पूरे आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। बहन भाइयों ने कोरोना के खात्मे के लिए पूजा-अर्चना एवं मेडिटेशन किया। इस अवसर पर बीके मंजू बहन, द्वारिका बहन, पिंकी बहन, कुंती बहन, तनुश्री बहन, बीके रावेन्द्र भाई, सतीश भाई, राम भाई, राहुल भाई समेत अन्य भाई बहन उपस्थित रहे।

    Share:

    सतीश पूनिया बोले-आप तो पूरे के पूरे हाथी गटक गए

    Fri Aug 14 , 2020
    जयपुर। राजस्‍थान विधानसभा के विशेष सत्र में गहलोत सरकार की ओर से पेश विश्‍वासमत प्रस्‍ताव पर बहस शुरू हो चुकी है। बागी तेवर अपनाने के बाद पार्टी में लौटे सचिन पायलट ने भी अपना पक्ष रखा। उसके बाद विपक्ष की ओर से बीजेपी नेता सतीश पुनिया ने बहस को आगे बढ़ाया। वह अशोक गहलोत की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved