img-fluid

टॉप सीड ओपन: वीनस को हराकर सेरेना क्वार्टर फाइनल में

August 14, 2020

न्यूयॉर्क। सेरेना विलियम्स ने टॉप सीड ओपन टूर्नामेंट में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए दूसरे दौर के मुकाबले में अपनी बड़ी बहन वीनस विलियम्स को 3-6, 6-3, 6-4 से हराया। इस जीत के साथ सेरेना ने वीनस के ऊपर अपनी जीत का रिकॉर्ड 19-12 कर लिया है।

सेरेना और वीनस आखिरी बार 2018 के यूएस ओपन में भिड़ी थीं, जहां सेरेना ने 6-1, 6-2 से जीत हासिल की थी। दोनों के बीच हुए पिछले 12 मुकाबलों में से यह सेरेना की 10 वीं जीत थी।

क्वार्टर फाइनल में सेरेना का मुकाबला अब हमवतन शेल्बी रोजर्स से होगा, जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में कनाडा की लेहला एनि फर्नांडीज को 6-2, 7-5 से हराया।

मैच के बाद सेरेना ने कहा, “यह एक बहुत ही उच्च गुणवत्ता वाला मैच था। यह जीत मेरे किए बहुत जरूरी थी, इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ेगा। ऐसे में मेरे लिए यह मैच खेला जरूरी था, क्योंकि इससे मुझे यूएस ओपन की तैयारी में मदद मिलेगी।”

उन्होंने कहा, “मैंने ट्रेन और अभ्यास के अलावा कुछ भी नहीं किया है और इसलिए मैं मैचों में बहुत थक रही थी और इसलिए यह वास्तव में मदद कर रहा है।”

2020 यूएस ओपन ग्रैंडस्लैम न्यूयॉर्क के फ्लशिग मीडोज में 31 सितंबर से 13 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मंडी में गेहूँ की आवक रह गई नाम मात्र की.. पुराना सोयाबीन भी अब कम आ रहा

Fri Aug 14 , 2020
उज्जैन। मंडी में इन दिनों गेहूँ की आवक बेहद कम हो रही है। पुराने सोयाबीन की आवक भी नाम मात्र की रह गई है। इन दिनों मंडी में 2 से 3 हजार बोरी ही गेहूँ रोज आ पा रहा है। सोयाबीन की भी यही स्थिति है। एक महीने बाद नए सोयाबीन की आवक शुरु होने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved