• img-fluid

    मजबूती के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स में 122 प्वाइंट की मजबूती

  • August 14, 2020


    मुंबई । हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. सेंसेक्स 122.45 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,432.94 के स्तर पर खुला है. वहीं 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 45.25 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,345.70 के भाव पर खुला है.

    इससे पहले गुरुवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त पर खुला था। सेंसेक्स की शुरुआत 21.95 अंक यानी 0.06 फीसदी ऊपर 38391.58 के स्तर पर हुई थी। वहीं निफ्टी की 0.16 फीसदी यानी 17.80 अंकों की बढ़त के साथ 11326.20 के स्तर पर। वहीं, यह पिछले कारोबारी दिन मेंगिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 59.14 अंक नीचे 38310.49 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 0.07 फीसदी नीचे 7.95 अंकों की गिरावट के साथ 11300.45 के स्तर पर बंद हुआ था । वीकली एक्सपायरी के दिन प्रमुख संवेदी सूचकांक सपाट बंद हुए थे. जबकि सत्र में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली थी.

    आज प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट बढ़त पर था। सुबह 9.10 बजे सेंसेक्स 122.45 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के बाद 38432.94 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 52.85 अंक यानी 0.47 फीसदी ऊपर 11353.30 के स्तर पर था। इसी के साथ शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अशोक लीलेंड, एस्कॉर्ट्स, ग्लेनमार्क, मुथूट फाइनेंस, पीवीआर, अरोबिंदो फार्मा, माइंडट्री, अमाराराजा बैट्री, यूनाइटेड ब्रेवरीज, सन फार्मा, एनआईआईटी टेक, लार्सन, कंटेनर कॉर्पोरेशन, यूपीएल, अडानी इंटरप्राइजेज, बंधन बैंक, विप्रो, टीसीएस, सेल, सन टीवी नेटवर्क, जुबलिएंट फूड, ल्युपिन, इंफो एज, एचडीएफसी, इंफोसिस, भारती एयरटेल, एसीसी, अपोलो हास्पिटल, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंज्यूमर और इक्विटास होल्डिंग में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.

    दूसरी ओर भारत फोर्ज, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, आयशर मोटर्स, इंटरग्लोब एविएशन, पावर फाइनेंस, बोस, हीरो मोटोकॉर्प, आरईसी, एचडीएफसी लाइफ, चोलामंडलम, टीवीएस मोटर, पेट्रोनेट एलएनजी, टाटा मोटर्स, भेल, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, गोदरेज कंज्यूमर, आरबीएल बैंक, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, इंडियाबुल्स हाउसिंग, कोलगेट, हेवेल्स इंडिया, बजाज ऑटो और आईजीएल में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

    Share:

    कोरोना से मौत के मामले में अमेरिका-ब्राजील के बाद भारत तीसरे नंबर पर

    Fri Aug 14 , 2020
    देश में दूसरी बार 1000 से ज्यादा लोगों की मौत देश में कोरोना के 6 लाख 61 हजार 595 एक्टिव केस नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते दिन 1007 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। ऐसा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved