जबलपुर। शहर के गढ़ा थाना क्षेत्र में बीती रात एक टैटू आर्टिस्ट की कार सवार दो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
गढ़ा थाना पुलिस के अनुसार, गढ़ा क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में रहने वाला 35 वर्षीय अंकित चंडोक टैटू आर्टिस्ट था तथा उसकी एक मॉल में टैटू डिजाइनिंग की दुकान भी थी। बुधवार को देर रात अंकित जानवरों की खाना खिलाने के लिए अपनी बाइक से घर से बाहर निकला था, तभी एक कार में सवार होकर दो युवक वहां पहुंचे और उसे गोली मारकर फरार हो गए। गोली अंकित के सीने में लगी, जिससे वह वहीं सडक़ पर गिर गया। आसपास के लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्तपाल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।