इंदौर।राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 17 अगस्त को इंदौर आ रहे हैं। वे हर साल भादो मास की बाबा महाकाल की अंतिम शाही सवारी में शामिल होने आते हैं। अभी जो उनका कार्यक्रम मिला है, उसके मुताबिक वे दोपहर दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट से इंदौर पहुंचेंगे और सीधे मंत्री उषा ठाकुर के घर जाएंगे। इसके बाद वे सड़क मार्ग से उज्जैन रवाना होंगे और उज्जैन में दोपहर 3 बजे सांसद अनिल फिरोजिया के घर पहुंचेंगे। इसके बाद वे मंत्री मोहन यादव, पूर्व विधायक शिवा कोटवानी एवं पूर्व मंत्री तथा विधायक पारस जैन के घर भी जाएंगे। इसके बाद 4.20 बजे गोपाल मंदिर के दर्शन करेंगे और 4.50 बजे राम घाट पर महाकाल की शाही सवारी का पूजन करेंगे। शाम को वे इंदौर लौटते समय संजय ठाकुर के निवास पर भी पहुंचेंगे।इसके बाद शाम 6.30 बजे इंदौर पहुंचेंगे और सीधे भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के घर उनसे मुलाकात करेंगे। वे विधायक रमेश मेंदोला के निवास पर भी पहुंचेंगे। रात 7:30 बजे उनका लोकसभा के पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन से मिलने का कार्यक्रम है इसके बाद वे सांसद शंकर लालवानी के घर भी पहुंचेंगे। सिंधिया रात इंदौर में ही रुकेंगे और दूसरे दिन सुबह 7.30 बजे एयर एशिया की उड़ान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे। राज्यसभा सांसद बनने और भाजपा में आने के बाद सिंधिया पहली बार इंदौर आ रहे हैं और माना जा रहा है कि उनके इंदौर और आसपास के जिलों के समर्थक बड़ी संख्या में इंदौर पहुंचेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved