img-fluid

केन्द्र ने राज्यों को दिए 1.28 करोड़ पीपीई और तीन करोड़ मास्क

August 13, 2020

नई दिल्ली । केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक कोरोना से निपटने के लिए जरूरी मेडिकल इक्विपमेंट राज्यों को नि:शुल्क मुहैया कराई हैं। इनमें पीपीई किट, मास्क और हाईड्रोक्सीक्लोरोक्विन की दवा शामिल हैं। मंत्रालय के मुताबिक 11 मार्च से लेकर अबतक राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को 1.28 करोड़ पीपीई किट्स, 3.4 करोड़ मास्क और 10.83 करोड़ हाईड्रोक्सीक्लोरोक्विन की गोलियां भेजी गई हैं। इसके साथ स्वदेश में बने 22,533 वेंटिलेटर भी राज्यों को दिए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यह सारे मेडिकल इक्विपमेंट को तैयार करने में कपड़ा मंत्रालय, डीआरडीओ, डिपार्टमेंट ऑफ प्रोमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (डीपीआईआईटी), औषध विभाग के साथ अन्य घरेलू ईकाइयों के साथ मिलकर काम करने से सफलता मिल है।

Share:

ममता बनर्जी की व्यर्थता के कारण किसानों को नहीं मिल रही मदद : राज्यपाल

Thu Aug 13 , 2020
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा प्रहार करते हुए आरोप लगाया है कि उनकी व्यर्थता के कारण राज्य के किसानों को वित्तीय मदद से वंचित रखा गया है। गुरुवार को राज्यपाल ने दो ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि पश्चिम बंगाल के किसानों को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved