img-fluid

डब्ल्यूबीबीएल :सिडनी थंडर ने शबनीम इस्माइल के साथ किया करार

August 13, 2020

सिडनी। सिडनी थंडर ने गुरुवार को आगामी महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के आगामी संस्करण से पहले दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल के साथ करार किया है। यह दूसरी बार है जब थंडर ने इस्माइल के साथ करार किया है। इससे पहले डब्ल्यूबीबीएल के पांचवें संस्करण में इस्माइल थंडर के लिए खेल चुकी हैं।

डब्ल्यूबीबीएल सीजन पांच में 5.88 की इकॉनमी से 10 विकेट लेने वाली शबनीम क्लब में अपने दूसरे सीजन के लिए वापसी करेंगी। 31 वर्षीय इस खिलाड़ी को हाल ही में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की महिला टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नामित किया गया था। इस्माइल ने कहा कि प्रतियोगिता में अपने अनुभव और ज्ञान से युवाओं के लिए एक उदाहरण पेश करना चाहती हैं।

सिडनी थंडर की आधिकारिक वेबसाइट ने इस्माइल के हवाले से कहा, “डब्ल्यूबीबीएल में, आप बहुत सारे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ और कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रही हैं।”

उन्होंने कहा,”मैं अपने देश और थंडर टीम में एक वरिष्ठ खिलाड़ी हूं, इसलिए मैं उदाहरण के साथ नेतृत्व करने की कोशिश करती हूं। 12 साल तक अपने देश के लिए खेलने के बाद, मुझे अपने कुछ अनुभव को युवाओं के साथ साझा करना चाहती हूं।”

सिडनी थंडर के मुख्य कोच ट्रेवर ग्रिफिन ने इस्माइल की प्रशंसा करते हुए कहा,”शबनीम ने हमारे लिए पिछले संस्करण में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। वह हमारी सबसे किफायती गेंदबाज थीं और उनकी गति विपक्षी बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर रही थी। वह मैदान में एक वास्तविक प्रतियोगी भी थीं। उनका क्षेत्ररक्षण भी एक अलग स्तर का था।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

केन्द्र ने राज्यों को दिए 1.28 करोड़ पीपीई और तीन करोड़ मास्क

Thu Aug 13 , 2020
नई दिल्ली । केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक कोरोना से निपटने के लिए जरूरी मेडिकल इक्विपमेंट राज्यों को नि:शुल्क मुहैया कराई हैं। इनमें पीपीई किट, मास्क और हाईड्रोक्सीक्लोरोक्विन की दवा शामिल हैं। मंत्रालय के मुताबिक 11 मार्च से लेकर अबतक राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को 1.28 करोड़ पीपीई किट्स, 3.4 करोड़ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved