लिस्बन। पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने गुरुवार को यहां चैंपियंस लीग क्वार्टर फाइनल में इतालवी क्लब अटलांटा को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
फ्रेंच चैंपियन पीएसजी ने 1995 के बाद पहली बार यूरोप की शीर्ष क्लब प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। इस मुकाबले में अटलांटा ने आक्रामक शुरुआत की और मैच के 26वें मिनट में मारियो पसालिक ने गोल कर अटलांटा को 1-0 की बढ़त दिला दी।
इसके बाद पूरे मैच में पीएसजी की टीम अटलांटा के डिफेंस को भेद नहीं पाई। मैच के 90 मिनट तक अटलांटा ने सफलतापूर्वक बढ़त बनाए रखी। हालांकि इसके बाद अतिरिक्त समय में पीएसजी की टीम ने बेहतरीन वापसी की और मारक्विनहोस ने 90वें मिनट के आखिरी सेकेंडों में गोल कर पीएसजी को 1-1 की बराबरी दिला दी।
इस गोल के तीन मिनट बाद ही एरिक मैक्सिम चौप-मोटिंग ने शानदार गोल कर पीएसजी को 2-1 से जीत दिला दी। सेमीफाइनल में, पीएसजी का सामना 19 अगस्त को एटलेटिको मैड्रिड और आरबी लीपज़िग के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved