img-fluid

रामजन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपालदास की तबियत बिगड़ी, कोरोना पॉजिटिव

August 13, 2020

मथुरा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्र्स्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ गई है। सूत्रों के मुताबिक, नृत्य गोपाल दास को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इसके बाद डॉक्टर को बुलाया गया है और उन्हें ऑक्सीजन लगाया गया है। नृत्य गोपाल दास इस समय मथुरा में है। आगरा के सीएमओ और तमाम डॉक्टर्स नृत्य गोपाल दास के इलाज के लिए पहुंचे हैं।
गौरतलब है कि नृत्य गोपाल दास हर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दौरान मथुरा आते हैं। मथुरा यात्रा के दौरान आज उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। उनका कोरोना टेस्ट किया गया, अभी तक कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है। माना जा रहा है कि वे भी कोरोना पॉजिटिव हैं। फिलहाल, डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं.
गौरतलब है कि पिछले दिनों ही अयोध्या में राम जन्मभूमि पूजन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे। पिछले दिनों रामलला के दो पुजारी कोरोना संक्रमित मिले थे। इसके अलावा कई पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। कोरोना संकट को देखते हुए राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन के कार्यक्रम में खास इंतजाम किए गए थे। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया था।
इस समय देश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 24 लाख के करीब पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में करीब 67 हजार नए मामले सामने आए हैं और 942 लोगों की मौत हो गई है। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, कुल मरीजों की संख्या 23 लाख 96 हजार 637 है।

 

Share:

सौ टंच...

Thu Aug 13 , 2020
तुलसी के मंत्री पद का हरण या एक दिन का ग्रहण तुलसी सिलावट के पीछे भी कुछ न कुछ लगा रहता है। अब नया मुद्दा बिलकुल अलग है। कानून-कायदे के मुताबिक बिना विधायक रहते आप 6 माह से ज्यादा मंत्री नहीं रह सकते। सितंबर में सिलावट यह अवधि पूर्ण कर रहे हैं। इसके बाद उन्हें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved