अशोकनगर। बिजली के तार टूटने से उसकी चपेट में आया एक 10 वर्षीय बच्चा बुरी तरह से झुलस गया। बुधवार सुबह जिले के बहादुरपुर कस्बा अंतर्गत बर्री गांव में बिजली आने के बाद सर्विस लाईन का एक तार धमाके के साथ टूटकर गिर गया। जिसकी चपेट में नीचे खेल रहा एक दस वर्ष का बच्चा आने से बुरी तरह झुलस गया। बच्चे के चीखने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने लाठी से तार अगल कर बच्चे की जान बचाई। घायल का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर किया गया।
घायल बच्चे अरूण के पिता जसमन सिंह यादव ने बताया कि मेरे घर के ऊपर से सर्विस लाईन का तार निकला है, जिसे हटाने के लिए मैं कई बार बिजली कंपनी के कार्यालय में आवेदन दे चुका। आसपास के कई लोग इस लाईन से सीधे तार डालकर बिजली जलाते हैं, जिससे बुधवार सुबह जैसे ही बिजली आई तो ज्यादा लोड होने से धमाके के साथ तार टूटकर नीचे गिर गया। जिससे नीचे खेल रहा उनका बेटा घायल हो गया। बच्चे के पिता ने बिजली कंपनी को इस हादसे का जिम्मेदार बता कर पुलिस थाने में शिकायती आवेदन दिया है।