• img-fluid

    सुशांतसिंह राजपूत केसः कौन करेगा जांच? सुप्रीम कोर्ट आज सुना सकता है फैसला

  • August 13, 2020


    मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच कौन करेगा, मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस या फिर सीबीआई, इसे लेकर आज सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला दे सकता है। आज सभी पक्ष सुप्रीम कोर्ट में आज लिखित दलीलें जमा करवाएंगे। कोर्ट को तय करना है कि मामले की जांच CBI या मुंबई पुलिस में कौन करेगा।
    मंगलवार को कोर्ट ने मामले में आदेश सुरक्षित रख लिया था और सभी पक्षों को अपनी दलीलों पर लिखित नोट जमा करवाने को कहा था। सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र सरकार और रिया चक्रवर्ती ने सीबीआई की तरफ से दर्ज एफआईआर मुंबई पुलिस को सौंपने की मांग की है, जबकि बिहार सरकार और सुशांत के पिता के वकील ने इसका विरोध किया है।
    सुशांत के पिता के वकील ने कहा कि सिद्धार्थ पिठानी सबसे बड़ा संदिग्ध है। सुशांत सिंह राजपूत केस में उनके पिता के वकील विकास सिंह ने दावा किया कि सिद्धार्थ पिठानी सबसे बड़ा संदिग्ध है, ये खुदकुशी नहीं हत्या का केस है। एक बड़ी बात कही है, उन्होंने कहा कि conspiracy theory के हिसाब से देखें तो ये भी हो सकता है कि सुशांत को पहले बेहोश किया गया हो।
    ईडी की जांच में सुशांत के खाते से दो दिन के भीतर साढ़े चार करोड़ की एफडी तोड़ी गई, एक ऐसे फ्लैट की किश्त भरी जा रही थी जिसमें उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड रहती है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ईडी की जांच में अहम खुलासे हो रहे हैं। अब तक हुई जांच के दौरान जहां सुशांत के खातों में करोड़ों रुपए अभी भी होने का पता चला है। वहीं यह पता भी चला है कि सुशांत के खाते से एक ऐसे फ्लैट की किश्तें भरी जा रही है जिसमें उनकी एक पूर्व गर्लफ्रेंड रहती है। अब तक जो पूछताछ हुई है उसमें यह बात भी कही गई कि सुशांत पहले की गर्लफ्रेंड्स पर भी खर्च कर रहे थे और उनका 1 दिन का खर्च 50000 से ऊपर था। ईडी अब तक की आई सभी जानकारियों की सत्यता की जांच कर कर रहा है।

    Share:

    सूडान में कबायली हिंसा में अब तक 25 लोगों की मौत

    Thu Aug 13 , 2020
    खार्तूम । सूडान के उत्तर पूर्वी शहर पोर्ट सूडान में कबायली हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गयी है और 87 अन्य घायल हैं। इससे पहले की रिपोर्ट में बताया गया था कि रेड सी स्टेट पर हुई झड़पों में 13 लोग मारे गये थे और 42 से अधिक घायल हो गये […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved