नयी दिल्ली । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 56 हजार से अधिक मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 24 लाख के करीब पहुंच गयी तथा 873 और लोगों की मौत होने से मृतकों की तादाद 47 हजार से अधिक हो गयी लेकिन राहत की बात यह है मरीजों के स्वस्थ होने की दर 71 फीसदी के करीब पहुंच गयी है।
विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात तक 56,507 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 23,85,030 हो गयी तथा मृतकों की संख्या 47,061 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की दर में निरंतर हो रही वृद्धि के बावजूद संक्रमण के नये मामले बढ़ने से देश में इस दौरान सक्रिय मामलों में 7,294 की बढ़ोतरी हुई जिससे इनकी संख्या 6,51,242 हो गयी है।
राहत की बात यह है कि इस दौरान 49,167 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त हाेने वालों की संख्या भी 16,87,268 पर पहुंच गयी। इस प्रकार स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़कर आज 70.74 फीसदी हो गयी जो मंगलवार तक 70.31 प्रतिशत थी जबकि मृत्यु दर घटकर 1.98 फीसदी रह गयी।
राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे अधिक 12,712 नये मामले, इसके बाद आंध्र प्रदेश में 9,597 मामले, कर्नाटक में 7,883 मामले, दूसरे स्थान पर स्थित तमिलनाडु में 5871 मामले, उत्तर प्रदेश में 4,475 मामले , बिहार में 3,741 मामले, पश्चिम बंगाल में 2936, तेलंगाना में 1,897 मामले तथा राजधानी दिल्ली में 1113 नये मामले सामने आये।
महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 12,712 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या अब 5,48,313 हो गयी है तथा इस दौरान 344 और लोगों की इससे मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 18,650 हो गयी है। राज्य में इस अवधि में रिकॉर्ड 13408 लोगों के रोग मुक्त होने से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 3,81,843 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज आंशिक वृद्धि के साथ बढ़कर 69.63 फीसदी पहुंच गयी जबकि मरीजों की मृत्यु दर भी घटकर 3.40 प्रतिशत पर आ गई।
बतादें कि राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या आज 147513 रही जो मंगलवार को 1,48,553 रही थी। यानी सक्रिय मामलों में 1,040 मरीजों की कमी दर्ज की गयी जो कि एक बड़ी राहत की बात मानी जा सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved