भोपाल मध्यप्रदेश में 3 दिनों से चल रही ट्रक ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल आज शाम समाप्त हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के आश्वासन देने के बाद ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने हड़ताल समाप्त करने का ऐलान कर दिया है, जिससे शिवराज सहित प्रदेश की आम आवाम ने भी राहत की सांस ली है। गौरतलब है कि ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन में डीजल में वैट घटाने और कोरोना संकट के दौरान रोड टैक्स कम करने सहित 4 सूत्री मांगों सहित अन्य मांगों को लेकर 10 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी थी, जिससे प्रदेश भर में तकरीबन सात लाख ट्रक व कमर्शियल वाहनों के पहिए थम जाने से माल ढुलाई का काम काफी प्रभावित हो गया था। प्रदेशभर के शहर की सीमाओं पर परिवहन चौकियों पर कल दोपहर 2 बजे प्रदेश भर में ट्रकों ने 1 मिनट तक हारन बजाकर प्रदेश की शिवराज सरकार की ईंट से ईंट बजा दी थी और मांगे नहीं माने जाने तक आंदोलन करते रहने का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद शिवराज सरकार ने ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की मांगों पर विचार करना शुरू कर दिया था। सूत्रों ने बताया है कि आज जैसे ही प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के नेताओं से मुलाकात कर उनकी सभी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर यथासंभव मांगे मानने का आश्वासन दिया, तभी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दी है। ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के नेताओं ने बताया है कि प्रदेश में कल से सभी ट्रक ऑपरेटर अपने-अपने काम पर लौट आएंगे और प्रदेश की सड़कों में ट्रक दौड़ते नजर आएंगे । ट्रक हड़ताल से प्रदेश में प्रतिदिन लगभग 400 करोड़ के राजस्व का नुकसान हो रहा था। वैसे ही करोना काल में देश की आर्थिक व्यवस्था चरमराई हुई है, उस हालत में ट्रक हड़ताल से स्थिति और बिगड़ जाने का अंदेशा हो गया था। ट्रक हड़ताल खत्म होने से सबने राहत की सांस ली है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved