उज्जैन। कल रात जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में जिले में कुल 24 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। इनमें भैरवगढ़ जेल के दो प्रहरी शामिल हैं। कोरोना संक्रमित आया एक प्रहरी भैरवगढ़ के मेन बाजार में किराए के मकान में रहता है। वहीं पर मकान मालिक की नमकीन और मिठाई की दुकान है। प्रहरी के संक्रमित होने के बावजूद यहाँ कंटेनमेंट का घेरा नहीं बनाया गया है। लोग अभी भी वहाँ दुकान से सामान खरीदने पहुँच रहे हैं।
जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बढ़ते मामलों के कारण स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की चिंताएँ भी साफ नजर आ रही है। पिछले एक पखवाड़े से भैरवगढ़ जेल में लगातार कोरोना के केस आ रहे हैं। कल रात भी उज्जैन शहर के जिन 14 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई, इनमें से दो प्रहरी भैरवगढ़ जेल के हैं। एक प्रहरी का किराए का मकान भैरवगढ़ क्षेत्र के गणेश मंदिर के पास है। इसी मकान के नीचे नमकीन और मिठाई की दुकान है। क्षेत्र के नागरिक मनोज जख्मी व अन्य लोगों का कहना है कि यह दुकान मकान मालिक की है। किराएदार प्रहरी के कोरोना पॉजीटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से वहाँ सिर्फ सूचना का पेम्पलेट लगा दिया गया है। इसके कारण कई अनजान लोग अभी भी दुकान पर सामान खरीदने के लिए पहुँच रहे हैं। हालांकि दुकान बंद रखी गई है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को यहाँ तत्काल बेरिकेट्स आदि लगाकर कंटेनमेंट झोन बनाया जाना चाहिए ताकि लोग दूर से ही समझ सकें और संक्रमित न हो। भैरवगढ़ जेल के दो प्रहरियों के अलावा एक पुलिसकर्मी भी पॉजीटिव निकला है। इसके अतिरिक्त एसडीएम कार्यालय में पदस्थ एक कर्मचारी के अलावा चेरिटेबल अस्पताल में भर्ती एक 67 साल का मरीज तथा पाटीदार अस्पताल में भर्ती 77 साल का मरीज भी पॉजीटिव पाए गए हैं। यह दोनों मरीज खाचरौद के रहने वाले हैं। उज्जैन के 14 मरीजों के अलावा कल रात बडऩगर के तीन, महिदपुर के दो और खाचरौद के 5 लोग संक्रमित पाए गए हैं। कल 9 लोगों की ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी भी की गई। अस्पतालों में अब 189 एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है। इनमें 43 मरीजों में कोरोना के लक्षण हैं जबकि 146 में लक्षण नहीं हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved