• img-fluid

    कोरोना के कारण 9 महीने देरी से तैयार हो पाएगा बडऩगर रोड वाला रेलवे ओव्हर ब्रिज

  • August 12, 2020

    उज्जैन। उज्जैन-बडऩगर मार्ग पर मोहनपुरा के समीप रेलवे क्रासिंग पर रेलवे ओव्हर ब्रिज निर्माण का काम वैसे तो सिंहस्थ बाद शुरु हुआ था लेकिन 6 माह पहले काम ने गति पकड़ी थी। कोरोना के कारण काम रूकने के बाद अब यह पुल 9 महीने देरी से तैयार हो पाएगा।
    उज्जैन-बडऩगर रोड पर मोहनपुरा के समीप रेलवे क्रासिंग की वजह से सालों से यातायात प्रभावित होता रहा है। सिंहस्थ 2016 के दौरान यहाँ रेलवे ओव्हर ब्रिज निर्माण की अनुमति और राशि दोनों जारी हो गई थी। इसके लिए 20 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। पीडब्ल्यूडी को सेतु विकास निगम यह काम कर रहा है। विभाग के ईई श्री अग्रवाल ने बताया कि ब्रिज का स्लेब तैयार कर दिया गया है तथा यहाँ कुल 18 पिलर पर ब्रिज को खड़ा किया जाएगा। अभी तक ठेकेदार ने 4 पिलर खड़े कर दिए हैं। कोरोना की वजह से ठेकेदार ने काम रोक दिया था। आज उसे तलब किया गया है तथा काम की गति बढ़ाने के लिए कहा जाएगा। ठेकेदार को यह काम इस साल जून 2020 तक पूरा करना था लेकिन कोरोना संक्रमण और अन्य वजहों से काम पिछड़ गया। अब ठेकेदार को ब्रिज निर्माण का का पूरा करने के लिए मार्च 2021 तक का समय दिया गया है।

    Share:

    भैरवगढ़ जेल के दो प्रहरी और हो गए कोरोना संक्रमित

    Wed Aug 12 , 2020
    उज्जैन। कल रात जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में जिले में कुल 24 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। इनमें भैरवगढ़ जेल के दो प्रहरी शामिल हैं। कोरोना संक्रमित आया एक प्रहरी भैरवगढ़ के मेन बाजार में किराए के मकान में रहता है। वहीं पर मकान मालिक की नमकीन और मिठाई की दुकान है। प्रहरी के संक्रमित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved