• img-fluid

    छह महीने के ब्रेक के बाद जीत हासिल कर खुशी मिली: हालेप

  • August 12, 2020

    प्राग। विश्व की नंबर दो टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप का कहना है कि छह महीने के ब्रेक के बाद वह अपनी पहली जीत हासिल कर खुश हैं।

    हालेप ने कोरोनावायरस शटडाउन के बाद प्राग ओपन में कोर्ट पर वापसी करते हुए स्लोवेनिया की पोलोना हेरकोज को 6-1, 1-6, 7-6(3) से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। यह फरवरी में दुबई टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीतने के बाद हालेप का पहला डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट है।

    इस मैच को जीतने के लिए हालेप को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पहला सेट आसानी से जीतने के बाद हालेप ने दूसरा सेट गवा दिया, जिसके बाद तीसरे सेट में उन्होंने हेरकोज की सर्विस ब्रेक कर 5-3 की अहम बढ़त बना ली थी। इसके बाद हालेप ने अपने तीन मैच प्वाइंट गवाए और मैच को और ज्यादा तनावपूर्ण बना दिया। मैच आखिरकार टाई ब्रेक में पहुंचा जहां हालेप ने अपने सातवें मौके पर मैच जीत लिया।

    मैच के बाद हालेप ने कहा, “मैं खुश हूं क्योंकि छह महीने के ब्रेक के बाद मैं जीत सकी। मैंने पहले सेट में अपनी पीठ में दर्द महसूस किया, भले ही यह कम था। मैंने अच्छा खेला।”

    उन्होंने कहा, “दूसरे सेट के बाद, मुझे थकान महसूस हुई। लेकिन मुझे पता था कि वह भी उसी स्थिति में थी इसलिए मुझे सिर्फ योजना बनाकर लड़ाई जारी रखनी थी, उसी लड़ाई ने मुझे मैच जीतने में मदद की। कभी-कभी इसे अच्छा मैच कहना अच्छा होता है, लेकिन मैं अगले मैच में तीन घंटे खेलने की इच्छा नहीं रखती।”

    बता दें कि, डब्ल्यूटीए टूर ने पालेर्मो में पिछले हफ्ते सीजन को फिर से शुरू किया, जिसमें सख्त स्वास्थ्य प्रोटोकॉल शामिल किए गए, जिसमें मैच के बाद खिलाड़ियों को एक दूसरे से हाथ मिलाने की अनुमति नहीं दी गई थी।

    हालेप ने आगे कहा, “भावनात्मक रूप से यह आसान नहीं है, लेकिन हमें समायोजित करना होगा – हम कठिन समय में जी रहे हैं। मैं सब कुछ कर रही हूँ और सब चीजों का सम्मान कर रही हूं।”

    यूएस ओपन में खेलने की बात पर हालेप ने कहा कि वह अभी इस बात पर निर्णय लेंगी कि इस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में वह खेलेंगी या नहीं। यूएस ओपन 31 अगस्त से 13 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा बोलीं- पिछले 8 अगस्त को मिला था भारत रत्न, इस साल 10 को गंभीर रूप से हो गए बीमार

    Wed Aug 12 , 2020
    नई दिल्ली. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में हैं. सोमवार को ब्रेन सर्जरी के बाद से उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. इस बीच मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी (Sharmistha Mukherjee) ने अपने पिता की सलामती की दुआ करते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved