संत नगर। उपनगर के बोरवन पार्क को 60 लाख की लागत से नए स्वरूप में सवारा जाएगा। उक्त बात विधान सभा के प्रोटेम अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने यहां पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से कहीं। उन्होंने कहा कि संत हिरदाराम नगर के विकास के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। चुनाव पूर्व लगभग 80 लाख की लागत से हायर सेकण्डरी स्कूल ग्राऊंड पर जो टेनिस कोट का निर्माण शुरू हुआ था, उसका कुछ समय राजनीतिक कारणों से विरोध होता रहा और कतिपय लोगों ने इसे रोकने का प्रयास किया लेकिन अब यह बनकर तैयार है जिसका जल्द ही लोकार्पण किया जाएगा। पौधारोपण कार्यक्रम में विशेष रूप से सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के नानक चंदनानी, सुरेश जसवानी, महेश खटवानी, ईश्वरदास हिमथानी, जगदीश आसवानी, कन्हैयालाल ईसरानी, नरेश चोटरानी, वासुदेव वाधवानी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश ईसरानी, गणमान्य नागरिक रमेश जनयानी, कमलेश रायचंदानी, कमल मनसुखानी आदि उपस्थित थे ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved