भोपाल। मानसून के बादलों ने पूरे प्रदेश को घेर लिया है। जिससे अच्छी वर्षा की संभावना है। वर्तमान में उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर चक्रवात बना हुआ है। जबकि गुरुवार को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र और चक्रवात बनने के आसार हैं। जिसका असर मध्य प्रदेश तक होगा और अच्छी बारिश होगी। मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि राजस्थान पर पहुंचे सिस्टम से नमी मिल रही है। मानसून ट्रफ ग्वालियर, सीधी से होकर गुजर रही है। उत्तरप्रदेश से उत्तरी मप्र से होकर एक द्रोणिका (ट्रफ) छत्तीसगढ़ तक बना हुआ है। इसके अतिरिक्त दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिमी हवाएं तेज रफ्तार से चल रही हैं। इस वजह से बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से बड़े पैमाने पर नमी आने का सिलसिला जारी है। इस वजह से अभी तीन दिन तक प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर अच्छी बरसात का सिलसिला बना रहने की संभावना है। शुक्ला के मुताबिक 13 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। इसके अलावा 16 अगस्त के आसपास भी एक और शक्तिशाली कम दबाव का क्षेत्र बनने के संकेत मिले हैं। इस वजह से अगस्त माह में पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होने की उम्मीद बढ़ गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved