• img-fluid

    फर्जी बही पर जमानत लेनेे पहुंचे दो युवक कोर्ट से गिरफ्तार

  • August 12, 2020

    • धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज

    भोपाल। भोपाल कोर्ट में फर्जी जमानतदार एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं। कल विदिशा और रायसेन जिले के दो किसानों को जमानत के लिए फर्जी बही पेश करने पर दबोचा गया है। उनके खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। जिला न्यायालय फर्जी कागजातों से जमानत लेने का खेल लंबे समय से चल रहा है। कोर्ट ऐसे दर्जनों फर्जी जमानतदारों की पहचान कर चुकी है। इधर एमपी नगर पुलिस ने भी पिछले दिनों फर्जी जमानतदारों के बड़े गिरोह का खुलासा किया था। पुलिस की इस स ती के बाद कुछ दिनों तक तो फर्जी जमानतदारों ने अदालत से दूरी बनाई लेकिन अब वे एक फिर सक्रिय होते दिख रहे हैं।
    एमपी नगर पुलिस ने बताया कि अपर सत्र न्यायधीश पीसी गुप्ता की अदालत में कल सुआखेड़ी तहसील सलामतपुर जिला रायसेन निवासी राकेश मीना तथा रामरतन शर्मा महुआ ोड़ा ग्यारसपुर जिला विदिशा निवासी ने जमानत के लिए बही पेश की थी। न्यायधीश को दोनों के द्वारा पेश की गई बही पर शक हुआ जब उन्होंने इसकी जांच कराई तो बही फर्जी पाई गई। दोनों को आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद कोर्ट की ओर से एमपी नगर पुलिस को उनके खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए गए। न्यायालय का आदेश मिलते ही पुलिस ने राकेश मीना व रामरतन शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया गया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों किसान हैं तथा उन्होंने जमीन की फर्जी बही अदालत में पेश की थीं।

    Share:

    नजीराबाद: किसान के निर्माणाधीन मकान से 2.80 लाख की चोरी

    Wed Aug 12 , 2020
    भोपाल। नजीराबाद थाना इलाके में किसान के निर्माणाधीन मकान से 2.80 लाख रूपए की चोरी का मामला सामने आया है। वारदात को परिजनों की मौजूदगी में अंजाम दिया गया है। घटना के समय मकान के दरवाजे खुले थे। आरोपियों ने गोदरेज की अलमारी के लॉक को चाबी से खोलकर जेवरात और नकदी को चोरी किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved