• img-fluid

    तीन तरह के सर्वे के बाद कांग्रेस पार्षद का टिकट देगी

  • August 12, 2020


    – 15 अगस्त के बाद निजी एजेंसियों के माध्यम से कार्य शुरू होगा
    – मतदाता से लेकर क्षेत्र के व्यापारियों तक से चर्चा की जाएगी कि कौन प्रत्याशी काबिल
    इन्दौर। विधानसभा चुनाव की तर्ज पर कांग्रेस पार्षद पद के लिए प्रत्याशी का चयन तीन तरह के सर्वे के बाद करेगी। इसके लिए शहर कांग्रेस ने एक निजी एजेंसी को अधिकृत किया है, जो वार्डों में जाकर सर्वे का कार्य करेगी। यह कार्य 15 अगस्त के बाद शुरू होगा।
    उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने तीन सर्वे कराए थे। उसके बाद ही जो जीतने योग्य प्रत्याशी था, उसे टिकट दिया गया था। इसके कारण प्रदेश में 15 साल के बाद कांग्रेस की सरकार बनी थी। अभी नगर निगम चुनाव के लिए वार्डों का परिसीमन हो चुका है और पार्षद पद का चुनाव लडऩे वाले दावेदार सक्रिय हो गए हैं। शहर कांग्रेस कार्यालय में प्रतिदिन चुनाव लडऩे के इच्छुक दावेदार मंडरा रहे हैं और कई दावेदारों ने तो चुनाव लडऩे के लिए अपना बायोडाटा भी कमेटी को सौंपा है। कमेटी के सूत्रों का कहना है कि अभी स्थिति यह है कि एक वार्ड से चार-पांच लोग चुनाव लडऩा चाहते हैं। इनमें कौन योग्य है, इसका चयन कमेटी के सर्वे के आधार पर तय करेगी। तीन तरह के सर्वे में जो योग्य प्रत्याशी होगा, उसे टिकट देने की अनुशंसा कमेटी द्वारा की जाएगी। 15 अगस्त के बाद सर्वे का कार्य शुरू होगा और इसकी जिम्मेदारी एक निजी एजेंसी को सौंपी गई है।

    शहर कांग्रेस कमेटी का प्रयास है कि वार्ड में जो मतदाता की पहली पसंद हो और योग्य प्रत्याशी हो उसे टिकट मिले, ताकि ज्यादा से ज्यादा वार्डों में जीत हासिल कर कांग्रेस इस बार निगम परिषद में अपना दबदबा बनाए रखे।
    विनय बाकलीवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष

    Share:

    2 फीसदी कोरोना मृत्यु दर घट गई इंदौर में

    Wed Aug 12 , 2020
    इन्दौर। एक तरफ बीते 11 दिनों में इंदौर में डेढ़ हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहीं अभी तक अधिकृत मृत्यु का आंकड़ा 337 बताया गया है। लेकिन प्रदेश के जिन 5 जिलों में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण है उनमें इंदौर में कोरोना मरीजों की मृत्यु दर इस महीने 2 प्रतिशत घटी है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved