ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे में मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल के मेडिकल शॉप में आग लग गई। आग लगने के बाद आईसीयू में भर्ती चार कोरोना मरीजों को शिफ्ट किया गया। बता दें कि यह घटना रात के करीब 11 बजे की है।
ठाने नगर निगम ने जानकारी देते हुए कहा कि अस्पताल के मेडिकल शॉप में मंगलवार रात 11 बजे अचानक से आग लग गई। इसके बाद आईसीयू में भर्ती चार कोरोना मरीजों को तुरंत अन्यत्र शिफ्ट किया गया।
बता दें कि इससे पहले आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा के एक कोविड 19 सेंटर में भीषण आग लग गई थी। इस हादसे में 9 कोरोना मरीजों की जान चली गई थी। इसके बाद आंध्र प्रदेश सरकार ने जान गंवानेवाले लोगों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की बात कही। जानकारी के लिए बता दें कि यह कोविड 19 सेंटर विजयवाड़ा में स्वर्णा पैलेस होटल में बनाया गया था। वहीं गुजरात के अहमदाबाद में भी एक कोविड सेंटर में आग लग चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved