• img-fluid

    जुलाई माह में यात्री वाहनों की बिक्री 4 फीसदी घटी

    August 12, 2020

    नई दिल्‍ली। कोविड-19 की महामारी का गंभीर असर मैन्‍यूफैक्चिरिंग सेक्‍टर पर अभी बना हुआ है। इसी वजह से यात्री वाहनों की थोक बिक्री जुलाई महीने में 3.86 फीसदी घटकर 1,82,779 इकाई रह गई, जबकि इससे पिछले साल समान महीने में यात्री वाहनों की बिक्री 1,90,115 इकाई रही थी।

    वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के ताजा आंकड़ों के अनुसार जुलाई में दोपहिया वाहनों की बिक्री भी 15.24 फीसदी घटकर 12,81,354 इकाई रह गई, जो कि एक साल पहले समान महीने में 15,11,717 इकाई थी।

    वहीं, इस दौरान मोटरसाइकिलों की बिक्री 4.87 फीसदी घटकर 8,88,520 इकाई रह गई, जबकि जुलाई, 2019 में मोटरसाइकिलों की बिक्री 9,34,021 इकाई रही थी। इसी तरह स्कूटर बिक्री 36.51 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 3,34,288 इकाई रही, जबकि पिछले साल समान महीने में स्कूटर की बिक्री का आंकड़ा 5,26,504 इकाई रहा था।

    सियाम के अध्यक्ष राजन वढ़ेरा ने कहा कि कोविड-19 के बाद के परिदृश्य में कुछ माह तक बिक्री में लगातार गिरावट रही है। हालांकि, अब यात्री वाहन और दोपहिया वाहनों की बिक्री सुधरी है। वहीं, पिछले महीनों की तुलना में यात्री और दोपहिया वाहनों की बिक्री में गिरावट कम हुई है।

    उन्होंने कहा कि अगस्त महीने के बिक्री के आंकड़ों से पता चलेगा कि ये टिकाऊ मांग और सिर्फ दबी मांग नहीं है। वहीं, सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि जुलाई माह की बिक्री का आंकड़ा पिछले महीनों से बेहतर रहा है। इससे उद्योग में भरोसा कायम होगा। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    पीएम के सामने केवल झूठ बोलती हैं ममता : घोष

    Wed Aug 12 , 2020
    कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर प्रहार करते हुए दावा किया है कि प्रधानमंत्री के साथ मीटिंग में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केवल झूठ बोलती हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल कोरोना संक्रमण के मामले में अग्रणी है। यहां के लोग भगवान भरोसे जिंदा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved