img-fluid

देश में कोरोना के अब तक 16.33 लाख से अधिक मरीज हुए स्वस्थ

August 11, 2020

नयी दिल्ली । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 55 हजार से अधिक मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 23.22 लाख के पार हो गयी तथा 709 और लोगों की मौत होने से मृतकों की तादाद 46 हजार से अधिक हो गयी है, लेकिन इस बीच राहत की बात यह है मरीजों के स्वस्थ होने की दर 70 फीसदी से ऊपर हो गयी है।

इस संबंध में विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात तक 55,602 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 23,22,755 हो गयी तथा मृतकों की संख्या 46,062 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की दर में निरंतर हो रही वृद्धि के बावजूद संक्रमण के नये मामले बढ़ने से देश में इस दौरान सक्रिय मामलों में 2,935 की बढ़ोतरी हुई जिससे इनकी संख्या 6,42,864 हो गयी है।

वहीं, राहत की बात यह है कि इस दौरान 51,716 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त हाेने वालों की संख्या भी 16,33,356 पर पहुंच गयी। इस प्रकार स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़कर आज 70.31 फीसदी हो गयी जो सोमवार तक 69.79 प्रतिशत थी जबकि मृत्यु दर घटकर 1.98 फीसदी रह गयी।

राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे अधिक 11,088 नये मामले, इसके बाद आंध्र प्रदेश में 9,024 मामले, कर्नाटक में 6257 मामले, दूसरे स्थान पर स्थित तमिलनाडु में 5,834, उत्तर प्रदेश में 5,041 मामले , बिहार में 4,071 मामले, पश्चिम बंगाल में 2931, तेलंगाना में 1,896 मामले, ओडिशा में 1,341 मामले तथा राजधानी दिल्ली में 1257 नये मामले सामने आये।

बता दें कि कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या आज रात बढ़कर 5,35,601 पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान 10,014 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या भी 3,68,435 हो गयी। इस दौरान 256 और लोगों की इससे मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 18,306 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज आंशिक वृद्धि के साथ बढ़कर 68.78 फीसदी पहुंच गयी जो सोमवार को 68.33 प्रतिशत रही थी जबकि मरीजों की मृत्यु दर भी घटकर 3.42 प्रतिशत पर आ गई। राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या आज 1,48,553 हो गयी जो सोमवार को 1,47,735 रही थी। यानी सक्रिय मामलों में 818 मरीजों की वृद्धि दर्ज की गयी जो चिंता का विषय है।

Share:

मशहूर शायर राहत इंदौरी सुपुर्दे खाक

Tue Aug 11 , 2020
इंदौर । करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर राहत इंदौरी को मंगलवार रात को सुपुर्दे खाक किया गया। शहर के छोटी खजरानी स्थित कब्रस्‍तान में उन्‍हें कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दफनाया गया मशहूर शायर डॉ. राहत इंदौरी का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved