img-fluid

राजस्थानः बसपा विधायकों पर 13 अगस्त को होगी सुनवाई

August 11, 2020

पायलट की वापसी पर मायावती बोलीं-पता नहीं कब इनका ड्रामा फिर शुरू हो जाए
लखनऊ। सचिन पायलट की कांग्रेस में वापसी के बाद कांग्रेस को थोड़ी राहत मिली है। हालांकि बीएसपी विधायकों के कांग्रेस के विलय के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज की सुनवाई टल गई। अब इस मसले पर अगली सुनवाई 13 अगस्त को होगी। इस बीच बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार फिलहाल सुरक्षित दिख रही है लेकिन कहा नहीं जा सकता है कि दोबारा यह विवाद कब शुरू हो जाए। बसपा विधायकों के मामले पर अब 13 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
मीडिया को दिए बयान में मायावती ने कहा, ‘ऐसा लग रहा है कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार अब सुरक्षित है लेकिन कहा नहीं जा सकता कि पायलट और गहलोत के बीच ड्रामा फिर से कब शुरू हो जाए। बीएसपी कहना चाहती है कि इन दोनों के बीच लंबे समय तक आंतरिक संघर्ष के कारण राज्य में लोक कल्याण के कार्य प्रभावित हुए हैं।’
मायावती ने आगे कहा, ‘ऐसे समय में जब देश में कोरोना व्याप्त है, सरकार को अपने लोगों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। मुझे लगता है कि सरकार कोरोना का मुकाबला करने के प्रति गंभीर नहीं है और लोक कल्याण के कार्य भी प्रभावित हुए। मुझे लगता है कि भविष्य में भी ऐसा होने की आशंका है।’
मायावती ने कहा, ‘मैं राजस्थान के राज्यपाल से स्थिति को संज्ञान में लेने और अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निभाने की अपील करती हूं।’ सचिन पायलट की वापसी के बाद अब कांग्रेस को एक और पड़ाव पार करना फिलहाल बाकी है। मंगलवार को बीएसपी विधायकों के कांग्रेस में विलय के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई को लेकर कोई भी फैसले नहीं हो पाया। कोर्ट ने सुनवाई टालते हुए अगली सुनवाई 13 अगस्त को करने की बात कही।

Share:

महाराष्ट्र और बिहार सरकार के बीच अब टकराव और बढ़ा

Tue Aug 11 , 2020
बांद्रा थाने में बिहार के पांच पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज मुंबई। बॉलीवुड के नामचीन अभिनेताओं में से एक सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड कांड में सीबीआई और ईडी की एंट्री के बाद मामला जहां अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। वहीं दूसरी तरफ 2 राज्यों की पुलिसिया जांच को लेकर देश के 2 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved