• img-fluid

    शाहपुरा: दोस्त के घर बर्थ डे पार्टी करने गए छात्र पर की अड़ीबाजी

  • August 11, 2020

    • विरोध करने पर बलवा कर पीटा,पत्थर और बेल्ट मारे

    भोपाल। शाहपुरा में दोस्त को उसकी बर्थ डे विश करने घर गए छात्र के साथ अड़ीबाजी कर आधा दर्जन युवकों द्वारा बेरहमी से पीटने पत्थर मारने तथा बेल्ट से धुनाई करने का मामला सामने आया है। वारदात को शराब पीने के लिए रकम नहीं देने से नाराज होकर अंजाम दिया गया है। मामले में पुलिस ने बलवा मारपीट तथा अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज लिया है। आरोपियों की फिलहाल गिर तारी नहीं की जा सकी है। पुलिस के अनुसार ईशान दुबे पिता शशांक दुबे (18) गुलमोहर कॉलोनी शाहपुरा का निवासी है। उसने इसी वर्ष 12 वीं कक्षा पास की है कॉलेज में दाखिला लिया है। उसके पिता एक प्रतिष्ठत निजी बैंक में वरिष्ठ पद पर कार्यरत हैं। ईशान का दोस्त आर्यन वर्मा रोहित नगर फेस-1 में रहता है। कल उसका जन्मदिन था। ईशान दोस्त प्रियांशु व अन्य के साथ आर्यन को विश करने दोपहर करीब तीन बजे उसके घर पहुंचा था। जहां सभी ने उसे विश किया, आर्यन ने दोस्तों को घर में बैठा लिया और केक लेने के लिए निकल गया। इसी बीच फरियादी के पूर्व परिचित आरोपी राहुल आनंद सिंह,रुद्रांश शर्मा,पत्यांशु, रोशित जैन व दो अन्य युवक आर्यन के घर पहुंच गए। उन्होंने ईशान व उसके दोस्तों से शराब पार्टी की व्यवस्था करने की बात कही। ईशान ने रकम नहीं होने की बात कही। इस पर आरोपियों ने अड़ीबाजी कर कहीं से भी पैसा एकत्र कर शाम को शराब पिलाने का दबाव बनाया। फरियादी ने इनकार कर दिया। जिसके बाद सभी आरोपियों ने एक राय होकर ईशान पर हमला कर दिया। बचाव में आए उसके दोस्तों के साथ भी जमकर मारपीट की और फरार हो गए। बाद में फरियादी ने थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों का कोई पुराना रिकार्ड नहीं है। जल्द सबको दबोच लिया जाएगा।

    राजनैतिक परिवारों से ताल्लुक रखते हैं दोनों पक्ष
    सूत्रों की माने फरियादी पक्ष बीजेपी के प्रतिष्ठत राजनेतिक परिवार से ताल्लुक रखता है। वहीं आरोपी पक्ष के दो लोग कांग्रेस नेता के करीबी बताए जा रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर में लेट लतीफी की थी। जिस कारण शाहपुरा थाने के लापरवाह कुछ पुलिसकर्मियों पर जल्द गाज गिर सकती है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी लॉक डाउन के दौरान शाहपुरा में स्थित एक लॉउंज में पार्टी करते युवक और युवतियां गिरफ्तार किए गए थे।

    Share:

    घर-घर तिरंगा अभियान चलाएगा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच

    Tue Aug 11 , 2020
    मुस्लिम राष्ट्रीय मंच देश के स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के शुभ अवसर पर घर-घर तिरंगा अभियान चलाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय संयोजिका शाहीन परवेज़ ने वताया कि मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार के आह्वान पर मंच के सम्पूर्ण भारत के कार्यकर्ता 14 एवं 15 अगस्त को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved