• img-fluid

    10 दिन में बढ़ गए 1452 मरीज

    August 11, 2020

    • 185 नए मरीजों में सर्वाधिक गुरान से 13 पॉजिटिव
    • ग्रामीण क्षेत्रों में बढऩे लगा ज्यादा संक्रमण

    इंदौर। कोरोना मरीजों की संख्या पिछले 10 दिनों से लगातार बढ़ती रही है और इस दौरान कुल 1452 पॉजिटिव मरीज सामने आए। बीते 24 घंटे में जो 185 नए मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक मालीखेड़ी गुरान गांव के 13 लोग शामिल हैं, जबकि नए 19 क्षेत्रों में भी मरीज मिले हैं। शहर के साथ-साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
    देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन में तो 176 नए पॉजिटिव बताए गए हैं, लेकिन क्षेत्रवार जारी सूची में इनकी संख्या 186 बताई गई है, जिसमें से एक मरीज इंदौर के बाहर का है। यानी 185 और मरीज पॉजिटिव हुए। बीते 10 दिनों में ही 1452 मरीज पॉजिटिव हो चुके हैं। 19 और नए क्षेत्रों में कोरोना मरीज मिले हैं, जिनमें सबसे अधिक 4 पनकी पार्क पीथमपुर के अलावा समर्थ पार्क कर्मा नगर, पत्रकार कालोनी, आशीर्वाद विला, गौरव नगर, पुलिस स्टेशन देपालपुर, शांतिकुंज सहित अन्य क्षेत्र शामिल हैं। वहीं सर्वाधिक 13 कोरोना पॉजिटिव एक साथ मालीखेड़ी गुरान गांव में मिले हैं। वहीं पिपल्याहाना, प्रजापति नगर में भी 7-7 और मरीज मिले, तो सुखलिया के मारुति नगर, गौरी नगर, पल्हर नगर, पारसी मोहल्ला, छत्रपति शिवाजी नगर में भी 5-5 मरीजों के अलावा खुड़ैल, विजय नगर, नंदा नगर, स्नेहलतागंज, सुदामा नगर शहनाई रेसीडेंसी, सत्यसांईबाग कालोनी, योजना क्र. 78, पाश्र्वनाथ नगर, गोपाल बाग, इंडेक्स मेडिकल कालेज, सांवेर के वार्ड 10 सहित आर्मी हेडक्वार्टर महू, कालिंदी मिट टाउन, चंद्रावतीगंज, योजना 114, लसूडिय़ा, टेलीफोन नगर, सूर्यदेव नगर, श्याम नगर, राधा नगर, अखंड नगर, भागीरथपुरा, के अलावा शालीमार टाउनशिप, हरिओम अपार्टमेंट, रायल राज विलास, नावदा गांव, रसलपुर, राऊ का कोली वार्ड, सांईकृपा, सुयश विहार, सचिदानंद नगर, कम्पेल, अरण्य नगर, राजीव आवास विहार, भवानी नगर, छत्रीबाग, एलआईजी सहित अन्य क्षेत्रों में भी कोरोना मरीज मिले हैं।

    Share:

    बीमार और कम परफार्मेंस वाले कर्मचारी बाहर करेंगे शिवराज

    Tue Aug 11 , 2020
    – अस्वस्थ मध्यप्रदेश में लागू होगा नया फार्मूला – 20 साल की नौकरी… 50 की उम्र में परफार्मेंस जांच भोपाल। मध्यप्रदेश में अस्वस्थ और कम परफार्मेंस वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को समय से पहले ही नौकरी से निकाला जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 20-50 फॉर्मूले के तहत प्रस्ताव तैयार किया गया है। प्रस्ताव के तहत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved