• img-fluid

    गुड्डू की उज्जैन की पुरानी टीम ने सांवेर में डेरा डाला

  • August 11, 2020


    – हर-हर महादेव, घर-घर महादेव कार्यक्रम के माध्यम से प्रसादी बांटकर मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं
    इन्दौर। सांवेर विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू की उज्जैन की पुरानी टीम ने इन दिनों सांवेर में डेरा डाल दिया है। हर-हर महादेव, घर-घर महादेव कार्यक्रम के माध्यम से प्रसादी बांटकर मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं।
    सांसद रहते हुए प्रेमचंद गुड्डू ने उज्जैन में भी अपनी अच्छी टीम तैयार कर ली थी। यह कि उज्जैन की स्थानीय राजनीति में गु्डूडू का अभी भी हस्तक्षेप बना हुआ है। चूंकि गुड्डू अभी कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते सीधे सांवेर में मतदाताओं से रूबरू नहीं हो रहे हैं, मगर उनके इंदौरी समर्थकों के बाद उज्जैन की पुरानी टीम ने भी इन दिनों सांवेर में डेरा डाल रखा है। उज्जैन में गुड्डू का अभी भी राजनीति का काम देख रहे पप्पू बौरासी, संजय दुबे, बंटी पाराशर, दिनेश पटेल, सुरेंद्रसिंह, रिंकू मंडलोई सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सांवेर में ही डेरा डाले हुए हैं। बड़ी संख्या में उज्जैन के कार्यकर्ता सांवेर में इन दिनों मौजूद रहकर प्रसादी बांटकर मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने का काम कर रहे हैं। सुबह से ही यह कार्यकर्ता सांवेर की गली-मोहल्लों में जाकर मतदाताओं से रूबरू भी हो रहे हैं और उन्हें प्रसादी देकर गुड्डू को समर्थन देने की गुहार लगा रहे हैं।
    इधर कांग्रेस के सांवेर से संभावित प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू अपने चुनावी मैनेजमेंट में ंमाहिर माने जाते हैं। इसी के चलते सांवेर के मतदाताओं तक वे अपनी बात रखने के लिए हर तरह का तरीका अपना रहे हैं। सावन माह के दौरान उन्होने 71 हजार घरों में शिवलिंग की स्थापना भी की थी। अब इन्हीं 71 हजार घरों में प्रसाद का पैकेट वे अपने समर्थकों के माध्यम से पहुंचाने में लगे हुए हैं।
    71 हजार शिवलिंग की स्थापना की थी
    इधर कांग्रेस के सांवेर से संभावित प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू अपने चुनावी मैनेजमेंट में ंमाहिर माने जाते हैं। इसी के चलते सांवेर के मतदाताओं तक वे अपनी बात रखने के लिए हर तरह का तरीका अपना रहे हैं। सावन माह के दौरान उन्होने 71 हजार घरों में शिवलिंग की स्थापना भी की थी। अब इन्हीं 71 हजार घरों में प्रसाद का पैकेट वे अपने समर्थकों के माध्यम से पहुंचाने में लगे हुए हैं।

     

    – वोट के बदले लड्डू..कार्यकर्ताओं ने गुड्डू के लिए वोटो की अपील करते हुए महाप्रसादी के रूप में लड्डू का पैकेट मतदाताओं को सौंपा।

    Share:

    10 दिन में बढ़ गए 1452 मरीज

    Tue Aug 11 , 2020
    185 नए मरीजों में सर्वाधिक गुरान से 13 पॉजिटिव ग्रामीण क्षेत्रों में बढऩे लगा ज्यादा संक्रमण इंदौर। कोरोना मरीजों की संख्या पिछले 10 दिनों से लगातार बढ़ती रही है और इस दौरान कुल 1452 पॉजिटिव मरीज सामने आए। बीते 24 घंटे में जो 185 नए मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक मालीखेड़ी गुरान गांव के 13 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved