img-fluid

भूमाफिया कश्यप की जिला जेल में मौत

August 11, 2020


पश्चिम क्षेत्र में कई कॉलोनियों में प्लाट की धोखाधड़ी के मामले में था बंद
इन्दौर। जमीनों की जादूगरी और प्लॉटों की धोखाधड़ी करने के मामले में पिछले एक साल से जिला जेल में बंद कुख्यात भूमाफिया रामसुमिरन पिता मुरली कश्यप (60) निवासी बाणगंगा मेनरोड की कल रात जेल में अचानक तबीयत बिगड़ गई और बाद में अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। उस पर करोड़ों की जमीनों पर कब्जा करने एवं वहां कॉलोनी काटकर प्लॉट बेचने के आधा दर्जन मामले दर्ज थे।
जिला जेल के अधीक्षक अजमेरसिंह ठाकुर ने बताया कि कल रात 12 बजे के करीब जेल के वार्ड नंबर 7 में बंद भूमाफिया रामसुमिरन कश्यप को सीने में दर्द हुआ और घबराहट होने लगी। इसके बाद कुछ उल्टियां भी हुईं और हालत ज्यादा बिगड़ गई। जैसे-तैसे उसे पैदल चलाकर और बाद में व्हील चेयर पर जेल के गेट तक लाया गया। तत्काल रात पौने 1 बजे उसे एम्बुलेंस में डालकर एमवाय ले जाया गया, जहां रात 1 करीब के करीब उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उक्त भूमाफिया को 7 अगस्त 2019 को धोखाधड़ी और दस्तावेजों में कूटरचना करने के 6 मामलों में जिला जेल में भेजा गया था। जेल सूत्रों का कहना है कि जब से वह जेल में आया था, तभी से छह-सात बार अस्पताल में दाखिल हो चुका था।

Share:

होटलों-रेस्टोरेंट ने मांगी भोजन परोसने की अनुमति

Tue Aug 11 , 2020
इन्दौर। शहर की होटलों और रेस्टोरेंट को लगभग डेढ़ महीने पहले होम डिलीवरी की सुविधा दी गई। वहीं अब 500 से अधिक होटलों और छोटे-बड़े रेस्टोरेंट ने प्रशासन से भोजन परोसने यानी डाइनिंग की सुविधा भी शुरू करने की मांग की है, क्योंकि लगातार साढ़े 4 महीने से ये सब बंद पड़े हैं और हजारों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved