पंकी पार्क, इंद्रप्रस्थ टॉवर, पत्रकार कालोनी व पुलिस स्टेशन समेत अन्य इलाकों में हड़कंप
इंदौर। प्रशासन द्वारा आज सुबह जारी की गई सूची में 19 नए इलाकों में कुल 22 पॉजिटिव मरीजों की आमद हुई है। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए उनके घर पहुंची है। जिन इलाकों में नए मरीजों की आमद हुई है, उनमें हड़कंप मच गया है। नोडल अधिकारी रोहन सक्सेना ने बताया कि जिन इलाकों में नए मरीज आए हैं, उनमें बाबू मुराई कॉलोनी, पांकी पार्क पीथमपुर, धनखेड़ी सांवेर, इंद्रप्रस्थ टावर, पत्रकार कॉलोनी, कर्मा नगर, समर्थ पार्क, आशीर्वाद विला निपानिया, खेड़ा विलेज, अयोध्यापुरी कॉलोनी, गुरुदेव नगर डोंगरगांव नई महू, वार्ड 8 मानपुर, चंदेर, वार्ड 8 बेटमा, वार्ड 13 देपालपुर, पुलिस स्टेशन देपालपुर, शांतिकुंज बॉम्बे हॉस्पिटल एवं अहिल्या माता चौराहा हैं। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा संक्रमित इलाकों में बैरिकेड्स लगाकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सांवेर के मालाखेड़ी में फूटा कोरोना बम…13 पॉजिटिव निकले
प्रशासन द्वारा रात को जारी की गई सूची मे सांवेर क्षेत्र के मालाखेड़ी में कोरोना बम फूट गया है। यहां 13 पॉजिटिव मरीज निकले हैं। तहसीलदार तपिश पांडे ने बताया कि संक्रमित मरीजों को लेने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य टीम उनके घर पहुंची है। मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ उनको परिजनों व आसपास के लोगों के सैंपल लिए जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved