नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट में आज राजस्थान में बसपा के छह विधायकों के कांग्रेस में विलय होने से संबंधित मामले में दायर याचिका पर सुनवाई होगी। ये सुनवाई जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ करेगी। ये सुनवाई भाजपा विधायक मदन दिलावर और बसपा विधायकों की ओर से दायर याचिकाओं पर है। दरअसल बसपा विधायकों ने बीजेपी विधायक मदन दिलावर की हाईकोर्ट में दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट भेजने की मांग की है। वहीं दिलावर ने हाईकोर्ट की एकल पीठ के फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती दी है।
उधर, राजस्थान में 14 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र से पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक आज जयपुर में बुलाई गई है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया की ओर से इस संबंध में भाजपा के सभी विधायकों को एक पत्र भेजा गया है। बैठक शाम 4 बजे जयपुर के होटल क्राउन प्लाजा में बुलाई गई है। इसके साथ ही सचिन पायलट की सोमवार को राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद राज्य में सियासी संकट फिलहाल दूर होता नजर आ रहा है।
पायलट ने इस पूरे प्रकरण को लेकर मीडिया के बीच बताया कि पूरे घटनाक्रम के दौरान बहुत सी बातें कही गयीं। कुछ व्यक्तिगत बातें कहीं गयी, लेकिन हमने संयम बनाये रखा। राजनीति में व्यक्तिगत बातों के लिये कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने पांच वर्ष तक मेहनत करके राज्य में सरकार बनाई। इसमें सभी भागीदार हैं, लेकिन मुझे लगा कि कुछ आपत्तियां थीं। हमने बहुत सारी बातों को उनके समक्ष रखा। इस तीन सदस्यीय समिति की बैठक बहुत जल्द होगी जिसमें सभी बिंदुओं पर विचार किया जायेगा। उन्हें उम्मीद है कि इसमें सभी समस्याओं का समाधान होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved