img-fluid

वेंटिलेटर सपोर्ट पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

August 11, 2020


पश्‍चिम बंगाल । पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पीटल में सफलतापूर्वक ब्रेन सर्जरी हुई है और वह वेंटिलेटर पर हैं । उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सोमवार की सुबह उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नियमत चेक-अप के दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

मुखर्जी ने सोमवार की दोपहर को ट्वीट कर बताया था कि अस्पताल में एक अलग जांच के लिए जाने के दौरान आज मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं उन लोगों से अनुरोध करता हूं कि जो पिछले हफ्ते में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वे खुद को आइसोलेट कर लें और कोविड-19 का टेस्ट करवा लें। अधिकारियों ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति की सफलतापूर्वक ब्रेन सर्जरी हुई है।

अधिकारियों के मुताबिक, अस्पताल में वह कड़ी निगरानी में हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनकी बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी से बात कर उनके पिता के स्वास्थ्य के बारे में हालचाल जाना। राष्ट्रपति कोविंद और कई नेताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।बताया जा रहा है कि प्रणब मुखर्जी ने कोरोना के प्रभाव के बढ़ने के साथ ही लोगों के साथ मिलना-जुलना कम कर दिया था। उनके राजाजी मार्ग स्थित आवास पर सभी तरह की सभाओं पर रोक लगा दी गई थी ।

Share:

राजस्थान का पहला प्लाज्मा दान शिविर झुंझुनू में

Tue Aug 11 , 2020
जयपुर । कोरोना वायरस की रोकथाम एवं उपचार के लिए राज्य सरकार द्वारा प्लाज्मा थैरेपी का उपयोग किया जाने लगा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि कोरोना वायरस से संक्रमित जो व्यक्ति पॉजिटिव से नेगटिव हो गए हैं वो अपना प्लाज्मा दान करके दुसरो की मदद करें। जिसके बाद यहां इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved