img-fluid

सशस्त्र सीमा बल भर्ती SSB Recruitment 2020

August 10, 2020

SSB Recruitment 2020: सशस्त्र सीमा बल ने 1522 कांस्टेबल पदों के लिए रोजगार समाचार (Employment News) प्रकाशित किया है सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की SSB Recruitment के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें।

1522 Constable Recruitment In Sashastra Seema Bal

शैक्षिक योग्यता (Qualification)

10th, ITI, Diploma, कृपया सटीक जानकारी के लिए इस नौकरी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन (SSB Recruitment Notification) जरूर देखें।

पदों का नाम (Name of Posts)

पदों की संख्या – 1522 पद

1. कांस्टेबल (ड्राइवर) केवल पुरुष के लिए – 574

2. कांस्टेबल (प्रयोगशाला सहायक) – 21

3. कांस्टेबल (पशु चिकित्सा) – 161

4. कांस्टेबल (अयाह) महिला केवल – 05

5. कांस्टेबल (बढ़ई) – 03

6. कांस्टेबल (प्लम्बर) – 01

7. कांस्टेबल (पेंटर) – 12

8. कांस्टेबल (दर्जी) – 20

9. कांस्टेबल (मोची) – 20

10. कांस्टेबल (गार्डनर) – 09

11. कांस्टेबल (कुक) पुरुष – 232

12. कांस्टेबल (कुक) महिला – 26

13. कांस्टेबल (वाशरमैन) पुरुष – 92

14. कांस्टेबल (वाशरमैन) महिला – 28

15. कांस्टेबल (नाई) पुरुष – 75

16. कांस्टेबल (नाई) महिला – 12

17. कांस्टेबल (सफाईवाला) पुरुष – 89

18. कांस्टेबल (सफाईवाला) महिला – 28

19. कांस्टेबल (जल वाहक) पुरुष – 101

20. कांस्टेबल (जल वाहक) महिला -12

21. कांस्टेबल (वेटर) पुरुष – 01

Dates For SSB Recruitment

नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 10-08-2020
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 30 दिनों के भीतर

आयु सीमा (Age Limit & Relaxation)

आयु 21 से 27 वर्ष (पोस्ट 1), 18 से 25 वर्ष (पोस्ट 2-7), 18 से 23 वर्ष (पोस्ट 8-21), कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।

सिलेक्शन (Selection in SSB)

इस Sarkari Job में लिखित परीक्षा/ साक्षात्कार में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा, चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे SSB Official Notification जरूर चेक करें।

सैलरी कितनी मिलेगी (Salary in SSB)

वेतनमान 21,700 – 69,100/- रहेगा, कृपया सैलरी संबंधित अधिक जानकारी के लिए Notification जरूर चेक करें

आवेदन कैसे करें (How to Apply)

पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आवेदन लिंक नीचे दी गयी है, कृपया आवेदन करने से पहले SSB Recruitment Notification जरूर चेक करें।

आवेदन फीस (Application Fees)

General/ OBC: 100/- and SC/ ST: Nil अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल Notification जरूर चेक करें।

नोट – SSB Recruitment से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप पब्लिश्ड नोटिफिकेशन देख सकते है कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें एवं अन्य सरकारी भर्तियों (Sarkari Exam & Results) की जानकारी के लिए Employment News पर प्रतिदिन विजिट करें।

Share:

आठ अधिकारियों की नई पद-स्थापना, शिवशेखर शुक्ला बने प्रमुख सचिव जनसम्पर्क

Mon Aug 10 , 2020
भोपाल। राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 8 अधिकारियों की नई पद-स्थापना के आदेश जारी किये हैं।   क्र. अधिकारी का नाम एवं वर्तमान पद-स्थापना नवीन पद-स्थापना 1. डॉ. राजेश कुमार राजौरा अपर मुख्य सचिव, श्रम विभाग अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग एवं जेल विभाग 2. श्री एस.एन. मिश्रा अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved