नई दिल्ली। पिछले कारोबारी सत्र में तेज गिरावट के बाद सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है। सोमवार को सोना 260 रुपये और 0.46 फीसदी की छलांग लगाकर 55,049 प्रति 10 ग्राम हो गया. इसी तरह से चांदी का वायदा भाव 1.43 फीसदी बढ़कर 75,220 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। गौरतलब है कि
पिछले सत्र में सोना 1,000 रुपये प्रति 10 ग्राम फिसला था जबकि चांदी करीब 1,600 प्रति किलोग्राम गिर गई थी। वहीं, घरेलू बाजार में इस साल सोने के भाव में करीब 40 फीसदी का उछाल आ चुका है।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें स्थिर थीं. दुनिया के अन्य बाजार में हाजिर सोना 2,033.40 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर था। दरअसल दुनियाभर में बढ़ते कोविड-19 के मामलों और अमेरिका और चीन के बीच जारी तनाव के चलते सोने के भाव अब भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर टिका हुआ है। वहीं, अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 28.28 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी, जबकि प्लैटिनम 0.9 फीसदी की बढ़त के साथ 970.12 डॉलर पर बंद हुआ। दरअसल सोने में लगातार आ रही तेजी और कोरोना वायरस के चलते सुरक्षित निवेश का ठिकाना होने के चलते इसमें खूब निवेश हो रहा है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved