• img-fluid

    आज मध्य प्रदेश में थम गए सात लाख वाणिज्यिक वाहनों के चक्के

  • August 10, 2020

    भोपाल । ट्रांसपोर्टरों के एक प्रमुख संगठन ने मध्यप्रदेश में सोमवार से तीन दिन की हड़ताल आज से शुरू कर दी है। संगठन, ट्रांसपोर्ट कारोबार पर कोविड-19 की मार का हवाला देते हुए डीजल पर मूल्य संवर्धित कर वैट) में कमी के साथ पथ कर रोड टैक्स) और वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी) में छूट की मांग कर रहा है। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने राज्य में सोमवार से बुधवार तक बुलायी गयी हड़ताल को ‘लॉकडाउन’ का नाम दिया है।

    संगठन के उपाध्यक्ष पश्चिमी क्षेत्र) विजय कालरा ने बताया, ‘हमारे तीन दिवसीय लॉकडाउन के दौरान सूबे में करीब सात लाख वाणिज्यिक वाहनों के चक्के थम जायेंगे। इनमें ट्रक और छोटी वाणिज्यिक गाड़ियां शामिल हैं।’ कालरा ने बताया कि कोविड-19 के प्रकोप के कारण कारोबार में कमी के चलते राज्य के ट्रांसपोर्टर वित्तीय परेशानियों का सामना कर रहे हैं और डीजल के दाम पहले के मुकाबले काफी बढ़ चुके हैं।

    उन्होंने बताया, ‘इन हालात में हमारी मांग है कि डीजल पर वैट घटाया जाये, ट्रांसपोर्टरों को इस वित्तीय वर्ष की दो तिमाहियों अप्रैल-जून और जुलाई-सितंबर) के दौरान रोड टैक्स और जीएसटी से छूट दी जाये और राज्य सरकार द्वारा ट्रक चालकों का कोविड-19 का बीमा कराया जाये।’ कालरा ने प्रदेश की सीमाओं पर परिवहन विभाग की जांच चौकियों में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए यह मांग भी कि इन चौकियों को तुरंत बंद किया जाये।

    Share:

    दिपावली तक नये शिखर पर पहुंच जाएगा सोना

    Mon Aug 10 , 2020
    नई दिल्‍ली । सोने की कीमत 56 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के पार पहुंच की है। यह रोज नई ऊंचाई पर पहुचं रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि सोना आने वाले दिनों में नए शिखर पर पहुंच सकता है। विशेषज्ञों ने इसके दिवाली तक 55 हजार रुपये तक पहुंचने की उम्मीद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved