• img-fluid

    ड्रग माफियाओं की संपत्ति होगी कुर्क

  • August 09, 2020


    नारकोटिक्स विंग प्रदेशभर के तस्करों की संपत्तियों को कर रही है चिन्हित
    इदौर। ड्रग माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए नारकोटिक्स विंग अब उनकी संपत्ति को कुर्क करेगी इसके लिए प्रदेश भर के तस्करों की संपत्ति की जानकारी जुटाई जा रही है ताकि उनको चिन्हित किया जा सके
    देश में मध्यप्रदेश और राजस्थान दो ऐसे स्टेट हंै जहां अफीम की खेती की जाती है प्रदेश में मंदसौर-नीमच क्षेत्र में सबसे अधिक अफीम की खेती होती है इसके चलते ड्रग्स माफियाओं की यहां नजर बनी होती है वहीं ड्रग्स को मुंबई और वहां से विदेश तक भेजा जाता है इसका क्रॉसिंग पॉइंट इंदौर ही है इसके चलते स्थानीय स्तर पर कई तस्कर तेजी से फल-फूल रहे इन पर अंकुश लगाने के लिए अब नारकोटिक्स विंग अकड़ धाकड़ के अलावा इनकी अवैध संपत्ति और करने की कार्रवाई करने वाली है इसके लिए प्रदेश भर में ड्रग्स माफियाओं की संपत्ति को चिन्हित किया जा रहा है नारकोटिक्स विंग के एसपी दिलीप सोनी ने बताया कि जल्द ही प्रदेश में ड्रग माफियाओं की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी कुछ तस्करों की संपत्ति को चिन्हित करने का काम चल रहा है हालांकि एनडीपीएस एक्ट में पहले से संपत्ति कुर्क करने का प्रावधान है लेकिन इसमें अब तक नाम मात्र की कार्रवाई हुई है लेकिन अब बड़े स्तर पर अभियान चलाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है उस टीम में जानकारी जुटाने में लगी हुई है ज्ञातव्य रहे कि कुछ साल पहले इंदौर के डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने गुंडों के खिलाफ अभियान चलाकर उनके अवैध निर्माण तोड़े गए थे ताकि उनकी आर्थिक रूप से कमर तोड़ी जा सके इस अभियान का मकसद दी ड्रग माफियाओं की कमर तोडऩा है सूत्रों के अनुसार प्रदेश में 10.00 के लगभग ड्रग माफिया चिन्हित किया जा चुका है जल्दी इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी

    Share:

    युवक कांग्रेस के स्थापना दिवस पर गहलोत ने दी शुभकामनायें

    Sun Aug 9 , 2020
    जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज युवक कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर युवक कांग्रेस के सदस्यों को शुभकामनायें दी। मुख्यमंत्री गहलोत ने बधाई देते हुए कहा कि युवक कांग्रेस ने कांग्रेस के लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित आदर्शों के प्रति युवाओं को प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved