img-fluid

जैसलमेर से लगती भारत-पाक सीमा पर बी एस एफ का ऑपरेशन एलर्ट

August 09, 2020

जैसलमेर । जैसलमेर से लगती भारत पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल द्वारा ऑपरेशन एलर्ट शुरू किया जा रहा है जो की 17 अगस्त तक जारी रहेगा। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर तथा मौसम व तेज आंधियों, बवंडर आदि के समय संभावित घुसपैठ रोकने व अतिरिक्त चौकसी के लिए इस अभियान के दौरान गश्त बढ़ाने के साथ ही सुरक्षा नाकों की संख्या में बढ़ोतरी की जायेगी।

ऊटों से गश्त और पैदल निगरानी की जांच बढ़ायी गयी है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। सीमा सुरक्षाबल के राजस्थान में पाकिस्तान से लगती सीमा के निकट निगरानी के लिए ऑपरेशन एलर्ट शुरू किया जा रहा है।

सीमा सुरक्षाबल के उपमहानिरीक्षक एम एस राठौड़ ने दूरभाष पर बताया कि गर्मी के मौसम में अंतररराष्ट्रीय सीमा क्षेत्रों के क्रियाकलापों में और ज्यादा मजबूती लाने के लिए यह ऑपरेशन चलाया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य सीमा पार से होने वाली घुसपैठ आदि के प्रयासों से निपटना है। सीमा सुरक्षा बल द्वारा ये ऑपरेशन एलर्ट 17 अगस्त तक चलेगा। इस अभियान के दौरान गश्त बढ़ाने के साथ ही सुरक्षा नाकों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। ऊटों से गश्त और पैदल निगरानी की जांच को बढ़ाया जा कर संवेदनशील इलाकों ओर रेतीले धोरो में अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गर्मी में तापमान सामान्य से अधिक डिग्री सेल्सियस होने पर या फिर तेज धूल भरी आंधियों के कारण कुछ फुट की दूरी पर देखना मुश्किल होता है। ऐसी विपरीत एवं विषम भौगोलिक परिस्थितियों में सीमा पार से घुसपैठ की आशंका बनी रहती है। जिस पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन एलर्ट है. ताकि घुसपैठ तथा अवांछनीय गतिविधियों को रोका जा सके। कोरोना महामारी के चलते बल द्वारा मास्क, सेनेटाइजर व दो गज दूरी का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

Share:

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीन विकेट से हराकर जीता मैनचेस्टर टेस्ट

Sun Aug 9 , 2020
मैनचेस्टर। मैनचेस्टर में खेले गए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब अगला मैच 13 अगस्त को साउथैंप्टन में खेला जाएगा। मैनचेस्टर टेस्ट में पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved