• img-fluid

    मिसरोद: दोस्त की हत्या का आरोपी सागर में धराया

  • August 08, 2020

    • आज दोपहर तक पुलिस आरोपी को ला सकती है भोपाल

    भोपाल। मिसरोद में स्थित रत्नपुर जोड़ पर बने मधुर कुरियर के दफ्तर में लकड़ी के पटिये से पीट-पीटकर युवक को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को पुलिस ने सागर के पास से हिरासत में लिया है। आरोपी मृतक का दोस्त है और हत्या के बाद बाइक से सागर भाग रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपी ने वारदात को शराब के नशे में हुए विवाद के बाद अंजाम दिया है। पहले मृतक ने उसे चांटा मार दिया था। जिसके बाद सोते समय आरोपी ने उसे मौत के घाट उतार दिया।
    ये वारदात बैरागढ़ चीचली निवासी 25 वर्षीय संदीप मालवीय के साथ हुई थी। टीआई निरंजन शर्मा के मुताबिक संदीप रतनपुर जोड़ स्थित मधुर कुरियर कंपनी में काम करता था। उसके साथ साहिल चरार भी काम करता था, जो रूममेट भी था। दोनों वेयरहाउस के सर्वेंट क्वार्टर में रहते थे। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे सुपरवाइजर संदीप पाटिल चाबी लेने पहुंचे तो संदीप खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ा था। शव के पास लकड़ी का एक तख्ता मिला, जिस पर खून लगा था। रूममेट साहिल और संदीप की बाइक गायब थी। पुलिस को पहला शक साहिल पर था। मृतक के कमरे में शराब की खाली बोतल और गिलास भी मिले थे। गुरुवार रात 10 बजे संदीप और साहिल कमरे पर चले गए थे। पुलिस का कहना है कि आरोपी को कार से भोपाल लाया जा रहा है। संदीप की बाइक को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि रास्ते में हुई बातचीत में आरोपी ने पुलिस को बताया कि शराब के नशे में हुए विवाद के बाद संदीप ने पहले उसे चांटा मारा था। जिसका बदला लेने की नियत से उसने सोते समय संदीप का पहले गला घोंटा। बाद में लकड़ी के तख्ते से उसके चरहे पर ताबड़तोड़ वार किए।

    Share:

    कन्हैया की जन्माष्टमी को इस बार नक्षत्र और तिथि का साथ नहीं

    Sat Aug 8 , 2020
    पर्व को 11 या 12 अगस्त को मनाने को लेकर असमंजस बना हुआ है भोपाल। भादों महीने का मुख्य पर्व जन्माष्टमी में इस बार नक्षत्र और तिथि एक साथ नहीं हैं। ऐसे में पर्व को 11 या 12 अगस्त को मनाने को लेकर असमंजस बना हुआ है। लेकिन ज्योतिषियों का कहना है कि 12 अगस्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved