मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के दिनों के बाद सुशांत के पिता केके सिंह ने एक्टर का गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती समेत 6 अन्य लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पटना में केस दर्ज कराया। इन्हीं आरोपों के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया और रिया चक्रवर्ती को समन जारी किया था, जिसके बाद पहली बार एक्ट्रेस शुक्रवार को सामने आईंं, जहां उनसे 8 घंटे तक पूछताछ हुई। प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के बाद पहली बार रिया ने खुलासा किया कि सुशांत की कौन-कौन सी प्रॉपर्टी उनके पास है।
सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की तरफ से दो तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वो कौन सी प्रॉपर्टी है, जो सुशांत की हैं और उनके पास हैं, जिसमें सुशांत द्वारा लिखा गया एक आभार नोट और दूसरा एक सिपर है।
रिया की नोटबुक में सुशांत ने ये आभार नोट लिखा था, जहां उन्होंने अपने जीवन, रिया उनके परिवार और डॉगी फज को लेकर आभार व्यक्त किया है। नोट में लिखे नामों पर स्पष्टीकरण देते हुए, रिया ने लिखा, और यह उसकी लिखावट है, लीलू ‘शोबिक’ है, बब्बू ‘मैं’, सर मेरे डैड हैं, मैम मेरी मॉम हैं, फज उसका कुत्ता है।
इसके साथ रिया के पास सुशांत का एक सिपर है, जिसपर ‘छीछोरे’ लिखा है। एक्ट्रेस का दावा है कि सुशांत की यही दो संपत्ति हैं, जो उनके पास हैं। हालांकि सुशांत ने रिया और उसके परिवार के लिए आभार नोट कब लिखा, ये अभी पता नहीं चल सका है।
मालूम हो कि सुशांत मामले में सीबीआई जांच भी शुरू कर दी गई है। ऐसा माना जा रहा है कि सीबीआई भी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी। ऐसे में रिया को अभी और भी कई सवालों के जवाब देने होंगे। रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती आज भी ईडी ऑफिस पहुंचे हैं, जहांं उनसे पूछताछ की जा रही है। शौविक और सुशांत के बीच अच्छी दोस्ती थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved