भोपाल। कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि राम भक्ति दिखाने और शुद्धीकरण से कुछ नहीं होगा, ऐसा करके हम अपना ही नुकसान करेंगे। पार्टी को इन मुद्दों से दूर रहकर बुनियादी मुद्दों पर चुनाव लडऩा चाहिए। उन्होंने कहा- हम तो गांधीवादी हैं। मंदिर जाने से लेकर पूजा तक करने के लिए भगवा पहना चाहिए, लेकिन जनता के बीच तो असली मुद्दों के साथ ही जाना होगा। कांग्रेसियों के राम भक्ति दिखाने और शुद्धीकरण जैसे मामलों से नुकसान ही होगा, वोट नहीं मिलेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कई नेताओं ने 5 अगस्त के दिन घर पर सुंदरकांड और हवन आदि किए थे। इस दौरान कमलनाथ ने भगवा कपड़े धारण किए थे। कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने बयान जारी कर कहा- ऐसा करके हम अपना ही नुकसान करेंगे। शुद्धीकरण औऱ राम भक्ति दिखाने से बसपा का ही फायदा होगा। हमें सिर्फ जनता से जुड़े मुद्दे पर ही जनता के बीच जाना होगा। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की उमा भारती खुद ही कह चुकी हैं कि राम भाजपा के ही थोड़े हैं। ऐसे में हमें क्या कहना। सबके हैं राम। कांग्रेस पार्टी को भगवाकरण से बचना चाहिए। हमारी सोच के अनुसार ही पहनावा होना चाहिए। सही मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना होगा। जय श्रीराम कांग्रेस करेगी, तो हम बसपा की ही मदद कर रहे हैं। सिर्फ कोरोना, विकास और जनता से जुड़े मुद्दों पर ही पूरा ध्यान लगाना चाहिए। इससे पहले भी वे राम मंदिर के मुद्दे को लेकर पार्टी पर निशाना साध चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved