इन्दौर। सांवेर से चुनाव लडऩे की आस लिए प्रेमचंद गुड्डू तो कोरोना पॉजिटिव होकर घर बैठ गए हैं, लेकिन अब क्वारेंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद वे 10 अगस्त से मोर्चा संभालेंगे। फिलहाल उनके बेटे और बेटियों के साथ दामादों ने भी सांवेर उपचुनाव में प्रचार की कमान संभाल रखी है।
सांवेर में हर-हर महादेव, घर-घर महादेव अभियान के दौरान कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इसके बाद उन्हें बाम्बे अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहां से उन्हें 1 अगस्त को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। एहतियात के तौर पर वे अभी क्वारेंटाइन हैं, लेकिन इसी बीच अभियान को लेकर उनके पुत्र अजीत बौरासी ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली। यही नहीं, मुंबई में रहने वाले उनके दामाद सतीश नाथ भी सांवेर विधानसभा में नजर आ रहे हैं और लोगों से मेल-मुलाकात बढ़ा रहे हैं। जब से गुड्डू का सांवेर उपचुनाव लडऩा तय हुआ है, तब से ही उनकी बेटी रश्मि और उनके पति सोनू तथा रीना और उनके पति आशीष भी सांवेर में लोगों से मिल रहे हैं। घर-घर शिवलिंग वितरण कार्यक्रम में पूरा परिवार सांवेर में नजर आया और अब 10 अगस्त से गुड्डू खुद प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगे। गुड्डू का कहना है कि कोरोना के चलते केवल खास कार्यकर्ताओं से बैठक और मुलाकात का दौर चलेगा। कार्यकर्ताओं से भी कहा गया है कि वे भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मास्क लगाएं और कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाएं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved