मुंबई। देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने सभी आधारों के लिए 10 आधार अंकों (बीपीएस) पर अपनी सीमांत लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) में कटौती की है। (एक आधार बिंदु एक प्रतिशत के सौवें के बराबर होता है।)।
बैंक की वेबसाइट के अनुसार, दर में कटौती शुक्रवार से ही प्रभावी हो गई है। पिछले महीने भी, एचडीएफसी बैंक ने एमसीएलआर को दस बीएचपी के ऋणों में 20 बीपीएस की कटौती की थी।
नवीनतम दर में कमी के बाद एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार, रात भर का एमसीएलआर 7 प्रतिशत , जबकि एक महीने की एमसीएलआर 7.05 प्रतिशत रह गई है। एक साल का एमसीएलआर, जिसमें से कई उपभोक्ता ऋण जुड़े हुए हैं, अब 7.35 प्रतिशत होंगे, जबकि तीन वर्षीय एमसीएलआर 7.55 प्रतिशत निर्धारित किए गए हैं। बैंक आमतौर पर हर महीने अपने एमसीएलआर की समीक्षा करते हैं। (एजेन्सी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved