• img-fluid

    तीन महीने बाद हुआ रिटायर्ड रेलवे गार्ड की हत्या का खुलासा

  • August 07, 2020

    • पड़ोसी ने दिया था वारदात को अंजाम
    • रकम चोरी की नीयत से घर में घुसा था आरोपी

    भोपाल। छोला मंदिर थाना इलाके में हुई रिटायर्ड रेलवे गार्ड की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। तीन महीने की जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। हत्यारा मृतक के घर के पड़ोस में रहता है। उसने घटना के दिन वृद्ध को रकम गिनते और एक पेटी में रखते हुए देखा था। उसे अनुमान था कि बुजुर्ग की पेटी में और अधिक रकम रखी होगी। जिसे चोरी की नियत से वह वृद्ध के घर में घुसा। बुजुर्ग द्वारा देखे जाने के बाद उसने चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी थी। पूरी घटना मई के दूसरे महीने की थी। कल पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय राजेन्द्र चतुर्वेदी छोला मंदिर इलाके में रहते थे। वे रिटायर्ड रेलवे गार्ड थे। घर में उनकी पत्नी के अलावा बेटा व बहु थे। बेटा और बहू दोनों ही मूक-बधिर हैं। गत 11-12 मई की रात वे लघुशंका के लिए उठे थे। वे जैसे ही छत पर बने बाथरूम में गए। वहां पर उन्हें एक युवक छिपकर बैठा हुआ दिखा। उन्होंने उसे ललकारा तो युवक ने उनक पर नुकीली चीज से हमला कर दिया था। आवाज सुनकर उनकी पत्नी जब तक बाहर आई तब तक हमलावर युवक मौके से भाग निकला था। पुलिस ने इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज किया था। मृतक के परिजनों ने जांच के दौरान अपने बयान में बताया था कि शाम के समय राजेन्द्र चतुर्वेदी अपने कमरे में बैठकर पेटी में रखे हुए पैसे गिन रहे थे इसी दौरान सामने रहने वाला सौरभ दुबे नाम का युवक उन्हें देख रहा था। संभवत: रात में वही चोरी की नीयत से घुसा होगा। वह चोरी की वारदात को अंजाम दे पता इसके पहले ही बुजुर्ग से उसका सामना हो गया। बुजुर्ग ने सौरभ को पहचान लिया था इसलिए सौरभ ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने परिजनों के बयान की तस्दीक करने के बाद कल सौरभ दुबे को गिर तार कर अदालत में पेश कर दिया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया। सौरभ दुबे झगडालू किस्त का युवक है वह पहले भी बुजुर्ग के परिवार से झगड़ चुका था।

    Share:

    दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन का 12 अगस्त को रूस कराएगा रजिस्ट्रेशन

    Fri Aug 7 , 2020
    अक्टूबर से रूस में होगा व्यापक पैमाने पर टीकाकरण वैक्‍सीन क्लिनिकल ट्रायल में 100 फीसदी सफल रही इजरायल का दावा, बनाई कोरोना की ‘चमत्‍कारिक’ वैक्‍सीन मास्‍को। कोरोना वायरस वैक्‍सीन के ल‍िए दुनिया का इंतजार खत्‍म होता दिख रहा है। रूस के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री म‍िखाइल मुराश्‍को ने कहा है कि रूस की वैक्‍सीन ट्रायल में सफल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved