img-fluid

आत्मनिर्भर मप्र का रोड मैप तैयार करने वेबीनार का शुभारंभ

August 07, 2020

सीएम शिवराज बोले मैंने भी कोरोना से जंग लड़ी और जीता

भोपाल। आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का रोड मैप तैयार करने के लिए भोपाल में वेबीनार श्रंखला का शुभारंभ आज सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कर दिया है। इस अवसर पर सीएम शिवराज ने कहा कि मैंने भी कोरोनावायरस से जंग लड़ी है और जीता भी है । उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में नए-नए विकास का रोड मैप तैयार करने के लिए सरकार ने कदम बढ़ा दिए हैं । प्रदेश प्राकृतिक संपदा से भरपूर है। सरकार सोलर प्लांट पर जोर लगा रही है। ऊर्जा के क्षेत्र में भी काफी काम हो रहा है। मध्य प्रदेश के बासमती चावल के जीआई टैगिंग को लेकर भी कार्रवाई सतत जारी है। साथ ही जानलेवा कोरोना काल की संकट की घड़ी में भी प्रदेश की अर्थव्यवस्था को और मजबूत बनाने की दिशा में भी कोशिशें की जा रही हैं। वेबीनार श्रृंखला की शुरुआत के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा प्रदेश के कई आला अधिकारी भी शामिल हुए। गौरतलब है कि इस श्रृंखला में 8, 10 और 11 अगस्त को भी विभिन्न विषयों पर वेबीनार आयोजित किए जाएंगे। वेबीनार श्रंखला के अलग-अलग सत्रों में नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत सहित प्रदेश के कई मंत्री शिक्षाविद व विभागीय अधिकारियों सहित 130 से ज्यादा विषय विशेषज्ञ भी शामिल होंगे।

Share:

शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार के दोनों सूचकांकों की शुरुआत सुस्त

Fri Aug 7 , 2020
मुंबई। करोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों ने सुस्त शुरुआत की है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में करीब 125 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि छोटे-मझोले शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। तेल-गैस शेयरों में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved