img-fluid

मप्र में मानसून का नया सिस्टम आज करेगा एंट्री, 32 जिलों में भारी बारिश की संभावना

August 07, 2020
भोपाल। अगस्त का महिना जोरदार बारिश की उम्मीद लेकर आया है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार सुबह से मौसम बदला हुआ है। घने काले बाद आसमान में छाए हुए है और रिमझिम बारिश की फुहारें गिर रही है। राजधानी भोपाल में सुबह से मौसम सुहाना बना हुआ है। मौसम में ठंडक घुलने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। वहीं इंदौर में भी शुक्रवार सुबह से झमाझम बारिश हो रही है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में पानी बरसाने वाले चार सिस्टम एक्टिव हो रहे हैं। बंगाल की खाड़ी से लगातर नमी मिल रही है। ग्वालियर एक द्रोणिका बनी हुई है। गुजरात तरफ एक चक्रवात बना हुआ है। अरब सागर से भी नमी मिल रही है। इन सब कारणों से प्रदेश में अच्छी बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है।मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अच्छी बात यह है कि प्रदेश में बारिश के सिस्टम एक्टिव होते रहेंगेे। जिससे तेज बारिश के दौर आते रहेंगे। जुलाई में हुई कम बारिश का कोटा अगस्त में पूरा होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, जुलाई के 20 दिनों में जितनी बारिश हुई है। अगस्त के शुरुआत में उतनी बारिश हो चुकी है।
इस कारण हो रही है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून के दोनों बंगाल की खाड़ी औऱ अरब सागर ब्रांच संक्रिए हैं। इसी कारण से राजधानी समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश हो रही है। बंगाल की खाड़ी में बना मानसूनी सिस्टम आज मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगा जिस कारण प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
इन जगहों में जारी किया गया अलर्ट मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों के लिए सिवनी, देवास और धार जिलों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। वहीं सतना, अनूपपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, छतरपुर, विदिशा , रायसेन,बैतूल, खंडवा, खरगौन, अलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ, इंदौर, उज्जैन, गुना, दतिया, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, उमरिया, रतलाम, ग्वालियर, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर कलां जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।

 

Share:

राष्ट्रगान के रचयिता रविन्द्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि पर सीएम शिवराज ने दी श्रद्धांजलि

Fri Aug 7 , 2020
भोपाल। महान रचनाकार रबींद्रनाथ टैगोर की आज शुक्रवार को 79वीं पुण्यतिथि है। आज ही के दिन 7 अगस्त 1941 को उन्होंने इस संसार को त्यागा था । महाकाव्य गीतांजलि के लिए टैगोर को साहित्य का नोबेल दिया गया। साहित्य में नोबेल जीतने वाले वे अकेले भारतीय नागरिक हैं। टैगोर एक बहुआयामी प्रतिभा की शख्सियत के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved