इंदौर। मप्र स्टेट बार काउंसिल के चुनाव की मतगणना के दूसरे दौर में अब तक 78 दावेदार बाहर हो गए हैं। इनमें इंदौर के भी सात वकीलों के नाम शामिल हैं। अब केवल 66 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं।
सूत्रों के अनुसार अनलॉक के बाद फिलहाल जबलपुर में मतगणना का दूसरा दौर शुरू चल रहा है। सत्यापन के बाद मतगणना का दौर शुरू हुआ तो पहली वरीयता के वोट के आधार पर जबलपुर के मनीष दत्त पहले दौर में ही जीतने वाले प्रदेश के एकमात्र उम्मीदवार बन चुके हैं। उन्हें विजयी भी घोषित किया जा चुका है। जीतने के लिए 1708 वोट जरूरी हैं। कुल 145 उम्मीदवारों में से अब तक प्रदेशभर से 78 दौड़ से बाहर हो चुके हैं। इनमें इंदौर के विशाल रामटेके, विजय दुबे, शैलेंद्र मिश्रा, अरविंद अग्निहोत्री, हितेश शर्मा, श्याम दांगी व निमेश पाठक के नाम शामिल हैं। वहीं मप्र में टॉप फाइव में फिलहाल इंदौर के तीन वकीलों के नाम चल रहे हैं। इंदौर से जीतने वाले वकीलों में विवेकसिंह, सुनील गुप्ता और नरेंद्रकुमार जैन के नाम हैं। वे जीत के लिए जरूरी वोटों की संख्या के करीब पहुंच गए हैं। कुल 25 उम्मीदवारों का चयन सर्वाधिक वोटों के आधार पर होगा। आज भी मतगणना चलेगी। जल्दी ही काउंसिल के चुनाव में जीतने वाले वकीलों की तस्वीर साफ होने की संभावना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved