• img-fluid

    भोपाल में कोरोना का कहर जारी, अब मिले 142 नये मामले

  • August 06, 2020
    भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर जारी है। यहां बुधवार को 162 नये मामले सामने आए थे, जबकि एक ही दिन में 11 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। अब यहां फिर 142 नये मामले सामने आए हैं। इसके बाद राजधानी में संक्रमित मरीजों की संख्या 7400 हो गई है। वहीं, भोपाल में कोरोना से अब तक 208 लोगों की मौत हो चुकी है।
     
    भोपाल सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह प्राप्त रिपोर्ट में कोरोना के 142 नये मामले सामने आए हैं। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढक़र 7400 हो गई है। इसमें रामेश्वरम एक्सटेंशन बागमुगालिया से एक ही परिवार के तीन लोग, बागमुगालिया से ही दो अन्य लोग, ईदगाह हिल्स में एक ही परिवार के चार लोग, हमीदिया के डीन ऑफिस में कार्यरत 29 वर्षीय युवा, अवधपुरी संयुक्त विहार में रहने वाले एक सात साल के बच्चे समेत एक ही परिवार के तीन लोग, तुलसी नगर में एक ही परिवार के चार लोग, सिस्टर केयर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती एक 42 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
     
    बता दें कि बुधवार को भोपाल में चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया था। यहां एक ही दिन में 11 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। यह प्रदेश के किसी भी शहर में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा था। इनमें हमीदिया अस्पताल में छह, एम्स और चिरायु में दो-दो था बंसल अस्पताल में एक मरीज की मौत हुई थी। गुरुवार को यहां फिर कोरोना के 142 नये मरीज मिल गए हैं। इन नये मामलों के साथ अब भोपाल में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7400 हो गई है। वहीं, यहां अब तक 208 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि अब तक भोपाल में 4760 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। अब यहां सक्रिय मरीज 2400 के करीब हैं, जिनका उपचार जारी है।

    Share:

    दीपकों की रोशनी से नहाई धर्मनगरी चित्रकूट, राममय हुआ कण-कण

    Thu Aug 6 , 2020
    चित्रकूट/सतना।  अयोध्या में भगवान राम के भव्य निर्माण के लिए हुए भूमिपूजन के उल्लास में पूरे प्रदेश में बुधवार की रात घर-घर दीप जलाकर दीपावली का उत्सव मनाया गया। भगवान श्री राम की तपोस्थली चित्रकूट धाम में भी घर-घर में दीपक जलाए गए। इस दौरान सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रामघाट और श्री कामदगिरि परिक्रमा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved