नई दिल्ली। रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक आज समाप्त हुई। गवर्नर शक्तिकांत दास प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को तमाम जानकारी शेयर कर रहे हैं। रिजर्व बैंक ने रीपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया और ना ही रिवर्स रीपो रेट में किसी तरह का कोई बदलाव किया गया। गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि रीपो रेट को 4 फीसदी और रिवर्स रीपो रेट को 3.3 फीसदी पर बरकरार रखा गया है।
शक्तिकांत दास ने कहा कि मॉनिटरी पॉलिसी को लेकर आक्रामक रुख तब तक जारी रहेगी, जब तक इसकी जरूरत होगी। हम ग्रोथ में तेजी लाने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि कोरोना के असर के असर को कम से कम किया जाए। इसके अलावा हमारी नजर महंगाई दर पर भी है। रिजर्व बैंक ने 4 फीसदी का लक्ष्य प्लस-माइनस 2 पर्सेंट का लक्ष्य रखा है। मतलब मैक्सिमम 6 पर्सेंट और मिनिमम 2 पर्सेंट।
रिजर्व बैंक के कामकाज को लेकर शक्तिकांत दास ने कहा कि हमलोग विषम परिस्थिति में लगातार काम कर रहे हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया शायद दुनिया का इकलौता सेंट्रल बैंक होगा जिसने कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए स्पेशल क्वॉरंटीन फसिलटी सेटअप तैयार किया है। ऐसा इसलिए किया गया ताकि महत्वपूर्ण कामकाज में किसी तरह की समस्या नहीं आए।
GDP ग्रोथ को लेकर दास ने कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 की पहली छमाही (सितंबर 2020) में इसमें गिरावट रहेगी। वर्तमान हालात के हिसाब से लग रहा है कि पूरे वित्त वर्ष के लिए ग्रोथ रेट नेगेटिव रहेगा। हालांकि यह कितना तक रह सकता है इसको लेकर उन्होंने कोई बयान नहीं दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved