22 पॉजिटिव भी निकले, 4 जजों की कमेटी ने अब 15 अगस्त तक वीडियो कान्फ्रेंसिंग से ही सुनवाई का लिया फैसला
इंदौर। कोरोना संक्रमण से कोई नहीं बच सकता। इंदौर सहित प्रदेश की अदालतें भी इसकी चपेट में आती रही। नतीजतन अभी तक 22 पॉजिटिव मिलने के बाद 794 न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों को क्वारेंटाइन किया जा चुका है। यही कारण है कि अभी चार जजों की कमेटी ने यह निर्णय लिया कि 15 अगस्त तक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ही जिला अदालतों और हाईकोर्ट में प्रकरणों की सुनवाई की जाए। हालांकि कई अभिभाषकों ने सुनवाई शुरू करने की मांग की थी, जिसके मद्देनजर यह मीटिंग आयोजित करना पड़ी। इंदौर हाईकोर्ट में ही पिछले दिनों एक कर्मचारी के पॉजिटिव होने के बाद कई लोगों को क्वारेंटाइन होना पड़ा। यही स्थिति प्रदेश की निचली अदालतों में भी सामने आई। दूसरी तरफ पक्षकारों को भी हालांकि परेशानी हो रही है और उनके लम्बित प्रकरण अब और आगे के लिए टल गए। अभी सिर्फ जमानतें और अन्य अत्यावश्यक प्रकरणों की ही सुनवाई वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से की जा रही है। लिहाजा कई अभिभाषकों ने यह मांग की कि जब सभी सरकारी दफ्तर और बाजार खुल गए हैं तो अदालतों को भी शुरू किया जाए। सबसे ज्यादा परेशानी जूनियर अभिभाषकों को आ रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved