• img-fluid

    अदालतें भी संक्रमित, अब तक 794 क्वारेंटाइन

  • August 06, 2020


    22 पॉजिटिव भी निकले, 4 जजों की कमेटी ने अब 15 अगस्त तक वीडियो कान्फ्रेंसिंग से ही सुनवाई का लिया फैसला
    इंदौर। कोरोना संक्रमण से कोई नहीं बच सकता। इंदौर सहित प्रदेश की अदालतें भी इसकी चपेट में आती रही। नतीजतन अभी तक 22 पॉजिटिव मिलने के बाद 794 न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों को क्वारेंटाइन किया जा चुका है। यही कारण है कि अभी चार जजों की कमेटी ने यह निर्णय लिया कि 15 अगस्त तक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ही जिला अदालतों और हाईकोर्ट में प्रकरणों की सुनवाई की जाए। हालांकि कई अभिभाषकों ने सुनवाई शुरू करने की मांग की थी, जिसके मद्देनजर यह मीटिंग आयोजित करना पड़ी। इंदौर हाईकोर्ट में ही पिछले दिनों एक कर्मचारी के पॉजिटिव होने के बाद कई लोगों को क्वारेंटाइन होना पड़ा। यही स्थिति प्रदेश की निचली अदालतों में भी सामने आई। दूसरी तरफ पक्षकारों को भी हालांकि परेशानी हो रही है और उनके लम्बित प्रकरण अब और आगे के लिए टल गए। अभी सिर्फ जमानतें और अन्य अत्यावश्यक प्रकरणों की ही सुनवाई वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से की जा रही है। लिहाजा कई अभिभाषकों ने यह मांग की कि जब सभी सरकारी दफ्तर और बाजार खुल गए हैं तो अदालतों को भी शुरू किया जाए। सबसे ज्यादा परेशानी जूनियर अभिभाषकों को आ रही है।

    Share:

    80 इलाकों में मिले 161 और पॉजिटिव, सुखलिया और बाणगंगा में सर्वाधिक 20 नए मरीज

    Thu Aug 6 , 2020
    बाजारों के खुलते ही बढऩे लगा संक्रमण, कई व्यापारी भी चपेट में इंदौर। नेताओं ने बाजार तो खुलवा दिए और कल राम मंदिर भूमिपूजन पर दीपावली भी मनवा दी। दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढऩे लगा है। कई व्यापारी भी इसकी चपेट में आने लगे हैं। खजूरी बाजार और राजवाड़ा क्षेत्र के तीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved